Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Tunnel collapsed during excavation in illegal coal mine two people died

अवैध कोयला खदान में चल रही खुदाई के दौरान धंसी सुरंग, दो लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोयलांचल क्षेत्र में अवैध खदान में दो लोगों की मौत का मामला सामने आ रहा है। अवैध कोयला खुदाई के दौरान खदान धंसने से दो लोगों की मौत हो गई है। वही एक युवक बाल-बाल बच्चा है।

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSat, 13 April 2024 03:47 PM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ में कोयला खदान धंसने का एक बड़ा मामला सामने आया है। प्रदेश के कोयलांचल क्षेत्र अंबिकापुर में कोयले की अवैध खदान धंसने से सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। यह घटना अंबिकापुर के सानी बर्रा सुखरी भंडार के जंगल की बताई जा रही है। जहां पिछले कई महीनो से अवैध कोयले की खुदाई चल रही थी। इस खुदाई के बीच आज अचानक खदान धंस गई और इस इस घटना में दो नाबालिग लोगों की मौत हो गई है।

खदान धंसने का यह मामला अंबिकापुर जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। खदान धंसने की खबर मिलते ही इलाके की पुलिस मौके‌ पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से बंद हो चुकी खदान से अवैध रूप से कोयला निकालने का यहां पर काम किया जा रहा था। इस बीच आज सुबह तीन युवक अवैध तरीके से कोयला खुदाई करने के लिए सुरंग के अंदर घुसे हुए थे। अवैध कोयला खुदाई के दौरान खदान धंसने से दो लोग अंदर दब गए वहीं एक युवक घटना में बाल-बाल बच गया है।‌ 

बताजा रहा है कि अवैध कोयला खुदाई के लिए तीन युनक यहां पहुंचे हुए थे। कोयला खुदाई के दौरान एक युवक पानी पीने के लिए बाहर निकाला था, जबकि दो युवक अंदर घुसकर कोयले की खुदाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक अंदर से जोरदार आवाज आई और खदान धंस गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जहां यह कोयल का अवैध खनन का काम चल रहा था वह इलाका सानी बुर्रा सुखरी भंडारा के जंगल का बताया‌ जा रहा है। मामले में पुलिस‌ मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। वहीं दोनों नाबालिग युवकों के शव की तलाश की जा रही है‌।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें