Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Transfer of 13 IAS officers in Chhattisgarh know who got the responsibility from where see list

छत्तीसगढ़ में 13 IAS अफसर का ट्रांसफर, जानें किन्हें कहां से मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

प्रदेश में लगातार ट्रांसफर का दौर जारी है। इस बीच सुबह-सुबह राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। 

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरFri, 15 March 2024 11:10 AM
share Share

छत्तीसगढ़ में लगातार अलग-अलग विभागों सहित आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर का दौर जारी है। लोकसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार रोजाना बड़ी संख्या में अधिकारियों को इधर से उधर करने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में इससे पहले बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में तबादले हुए और अब प्रशासनिक फेरबदल की जा रही है। 

शुक्रवार की सुबह छत्तीसगढ़ में एक दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने जिसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज कुमार पेंगुआ को गृह विभाग और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष के पद से मुक्त करते हुए लोग स्वस्थ एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है। इसके साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने 13 अन्य अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

नए आदेश के अनुसार IAS रेणु जी. पिल्ले को अब माशिमं और व्यापम का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा IAS मनोज पिंगुआ को ACS हेल्थ और हेल्थ एजुकेशन विभाग में भेजा गया है। IAS तारण प्रकाश सिन्हा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त सचिव के पद पर बैठाया गया है। IAS चंदन कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग का विशेष सचिव के पद पर बैठाया गया है। वहीं IAS के डी कुंजाम को वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का प्रबंधन संचालक बनाया गया है। IAS सुधाकर खलखो को माटी कला बोर्ड का  प्रबंध संचालक बनाया गया है। IAS भुवनेश यादव को नि:शक्तजन विभाग में आयुक्त बनाया गया है। IAS सारांश मित्तर को एग्रीकल्चर विभाग में डायरेक्टर बनाया गया है। IAS पुष्पेंद्र कुमार मीणा को पंजीयन एवं मुद्रांक महानिरीक्षक बनाया गया है। IAS विनीत नंदनवार को छग बेवरेजेज कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक के पद पर बैठाया गया है। IAS चंदन संजय त्रिपाठी को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण का संचालक बनाया गया है। इसके अलावा IAS रोक्तिमा यादव को योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का संचालक बनाया गया है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें