Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़The girl who had reached the wedding was made unconscious by giving intoxicants the thieves made away with the jewellery

शादी में पहुंची युवती को नशीली दवा देकर किया बेहोश, चोरों ने किया आभूषण पार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में शादी समारोह में पहुंची युवती को पहले नशीली दवा सुंघाकर बेहोश किया फिर उसके बाद उसके सोने चांदी के आभूषण चोर चोरी कर कर फरार हो गए। 

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरThu, 11 July 2024 02:44 PM
share Share

छत्तीसगढ़ में चोरी के अजीबों गरीब मामला सामने आया है। शादी समाहोर में चोरी करने पहुंचे शातिर चोरों ने नशीली दवा छिड़क दिया। समारोह में मौजूद लोग बेहोशी के हालात में सोने लगे, इस दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मौके से 50 हजार रुपए और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। बता दें कि जिस लड़की की शादी थी, उसके साथ आरोपियों ने मारपीट भी की है। पूरा मामला कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी का है। 

पुलिस के मुताबिक, शहर के शारदा विहार स्थित सामुदायिक भवन में रात के वक्त नशीली दवा का छिड़काव कर चोरों ने 50 हजार रुपए नकदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। शारदा विहार सामुदायिक भवन में सीतामणी निवासी रवि यादव की बहन पूजा यादव का विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। इस बीच 10 जुलाई को हल्दी कार्यक्रम था, जहां हल्दी की रस्म पूरा होने के बाद भवन के अंदर और बाहर पंडाल पर परिजन और घर वाले सो गए। एक कमरे पर सभी मेहमान का बैग-थैला था। वहीं पूजा यादव अपने कमरे में थी। 

मामले में पूजा यादव ने बताया कि रात करीब दो बजे पूरा परिवार सो रहा था, तभी उसे कुछ लड़कों का आवाज आया। वह अपने कमरे से बाहर आई और बैग थैला वाली रूम में जाकर देखी। इस दौरान एक युवक चेहरा छुपाते हुए भाग रहा था, जब वह उसे रोकने और पकड़ने को कोशिश की तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी। युवती चिल्लाने लगी, तभी आरोप भाग निकला। मौजूद लोगों ने बताया कि शातिर चोर ने किसी नशीली दवा का छिड़काव कर दिया था, जिसके चलते वह उठ नहीं पा रहे थे और उनका सिर दर्द कर रहा था। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जांच कार्रवाई शुरू की। परिजनों का बयान दर्ज कर किया गया है। साथ ही युवती का भी बयान दर्ज किया गया। इसके अलावा भवन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है। सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें