फिर शुरू हुआ सरगुजा क्षेत्र में हाथियों का आतंक, महिला को उठाकर पटका, मौके पर हुई मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर मुख्य सड़क मार्ग में अचानक हाथी ने महिला पर हमला कर दिया है। हाथी के इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। मानव हाथी द्वंद की या कोई पहली घटना नहीं है।
छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिले जशपुर में हाथी उत्पाद मचा रहे हैं। जंगल से हाथियों का दल अब ग्रामीण इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। इसके साथ ही आम लोगों पर हाथियों का हमला बढ़ने लगा है। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम बगीचा वन परिक्षेत्र में मुख्य सड़क पर हाथी ने एक राहगीर महिला को मौत के घाट उतार दिया है। इसके साथ ही हाथियों के झुंड ने दो दिव्यांग लोगों पर भी हमला किया है हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए हैं।
बताया जा रहा है कि बगीचा वन परिक्षेत्र में हाथियों के हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसके बाद वन विभाग की टीम जांच करने पहुंची और जांच के बाद महिला को मृत बताते हुए शव को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही दो दिव्यांग मनमोहन पर भी हमला हुआ है बताया जा रहा है कि वह ट्राई साइकिल से जा रहा था। अचानक हाथियों का दल सामने आ गया और धक्का देते हुए साइकिल से गिरा दिया। उसने बताया कि मेरे साथी राम बिहारी कोरवा ने किसी तरह से भाग कर जान बचाई है।
इसके साथ ही अंबिकापुर जिलों में हाथियों के द्वारा ग्रामीण इलाकों में तोड़फोड़ की खबरें सामने आई है। बताया जा रहा है कि जशपुर जिले में भटके हुए हाथी के एक दल ने ग्रामीण के घर को चकनाचूर कर दिया। वहीं घर में मौजूद परिवार वालों ने आनन-फानन में भाग कर अपनी जान बचाई है। इसके साथ ही वन विभाग के द्वारा लगातार ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। वहीं लगातार इलाके में छह हाथियों का दल घूम रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।