Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Terror of elephants started again in Surguja area woman was picked up and thrown died on the spot

फिर शुरू हुआ सरगुजा क्षेत्र में हाथियों का आतंक, महिला को उठाकर पटका, मौके पर हुई मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर मुख्य सड़क मार्ग में अचानक हाथी ने महिला पर हमला कर दिया है। हाथी के इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। मानव हाथी द्वंद की या कोई पहली घटना नहीं है।

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरThu, 4 Jan 2024 02:42 PM
share Share

छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिले जशपुर में हाथी उत्पाद मचा रहे हैं। जंगल से हाथियों का दल अब ग्रामीण इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। इसके साथ ही आम लोगों पर हाथियों का हमला बढ़ने लगा है।‌ बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम बगीचा वन परिक्षेत्र में मुख्य सड़क पर हाथी ने एक राहगीर महिला को मौत के घाट उतार दिया है। इसके साथ ही हाथियों के झुंड ने दो दिव्यांग लोगों पर भी हमला किया है हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए हैं। 

बताया जा रहा है कि बगीचा वन परिक्षेत्र में हाथियों के हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसके बाद वन विभाग की टीम जांच करने पहुंची और जांच के बाद महिला को मृत बताते हुए शव को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।‌ इसके साथ ही दो दिव्यांग मनमोहन पर भी हमला हुआ है बताया जा रहा है कि वह ट्राई साइकिल से जा रहा था। अचानक हाथियों का दल सामने आ गया और धक्का देते हुए साइकिल से गिरा दिया। उसने बताया कि मेरे साथी राम बिहारी कोरवा ने किसी तरह से भाग कर जान बचाई है। 

इसके साथ ही अंबिकापुर जिलों में हाथियों के द्वारा ग्रामीण इलाकों में तोड़फोड़ की खबरें सामने आई है। बताया जा रहा है कि जशपुर जिले में भटके हुए हाथी के एक दल ने ग्रामीण के घर को चकनाचूर कर दिया। वहीं घर में मौजूद परिवार वालों ने आनन-फानन में भाग कर अपनी जान बचाई है। इसके साथ ही वन विभाग के द्वारा लगातार ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। वहीं लगातार इलाके में छह हाथियों का दल घूम रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें