स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाने की होड़, CM भूपेश की घोषणा, छत्तीसगढ़ में जून-2022 में खुलेंगे 50 और नए स्कूल
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में लगी है। शैक्षणिक सत्र जून-2022 से प्रदेश में 50 नये स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर यह घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में लगी है। शैक्षणिक सत्र जून-2022 से प्रदेश में 50 नये स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर यह घोषणा की है। सीएम ने लिखा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भारी संख्या में एडमिशन के रुझान को देखते हुए जून-2022 सत्र से 50 नए स्कूल प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया है। आगे भी जितनी जरूरत होगी, उतने स्कूल तैयार होते रहेंगे।
बता दें कि प्रदेश में स्वामी आत्मानंद नाम से 171 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं। राज्य सरकार ने एसएजीईएस योजना नवंबर-2020 में शुरू की थी, जिसके तहत हिंदी माध्यम के सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों की तरह ही आधुनिक बनाया गया है। राज्य में अब तक अंग्रेजी माध्यम के 171 स्कूल खोले जा चुके हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश को लेकर मारा-मारी है, जिसके बाद सीएम ने यह घोषणा की है। इन स्कूलों में प्राइवेट कान्वेंट स्कूल की तरह ही सर्वसुविधायुक्त लैब, लाइब्रेरी, अच्छे फर्नीचर, खेल सुविधाओं सहित कई इंतजाम किए गए हैं।
14 अप्रैल को बढ़ाई थी प्रत्येक कक्षा में 10 सीटें
स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश चल रहा है। अधिकांश लोग अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन स्कूलों में सीट नहीं होने से दिक्कतें बढ़ गई थीं। पालकों की मांग पर सीएम भूपेश ने 14 अप्रैल को प्रत्येक कक्षा में 10 सीटें बढ़ाने का आदेश जारी किया है। स्कूलों में अब 50 विद्यार्थियों का प्रवेश होगा। पहले एक कक्षा में 40 विद्यार्थियों का एडमिशन होता था। कक्षा पहली से 12वीं तक प्रत्येक कक्षा में 10 सीटें बढ़ा दी गई है। सरकार की इस योजना के तहत कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को मुफ्त में शिक्षा दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।