Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Smuggling of fake notes was going on in Chhattisgarh notes worth more than Rs 3 crore were filled in a sack inside the pickup

छत्तीसगढ़ में चल रही थी नकली नोटों की तस्करी, पिकअप के अंदर बोरे में भरा था 3 करोड़‌ से ज्यादा का नोट

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी संख्या में नोटों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को एक वाहन पर शक हुआ जिसे चेक करने के बाद उसमें से 3 करोड़.....

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरThu, 1 Feb 2024 04:29 PM
share Share

छत्तीसगढ़ में लगातार पुलिस के द्वारा अवैध कार्यों को रोकने सघन चेकिन अभियान चलाया जाता है। इस बार पुलिस को महासमुंद में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिआ वाहन से बोरे में भरकर रखे हुए 3 करोड़ से ज्यादा का नकली नोटों का जखीरा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि तस्करों के द्वारा मार्केट में इन नोटों को टुकड़े-टुकड़े में खपाने की तैयारी चल रही थी, जिसमें वह कामयाब हो पाते उससे पहले ही यह पुलिस के हत्थे चड़ गए है।  

आखिर कैसे पकड़ाए तस्कर

यह मामला महासमुंद जिला का है जहां पुलिस हमेंशा कि तरह गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस को रास्ते से गुजर रहे एक पिकअप गाड़ी पर संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो उसमें से बोरे में भरकर रखे हुए नकली नोटों के बंडल निलके। जब पुलिस ने नोटों की गिनती करवाई तो 500 के नोटों के बने बंडल में 3 करोड़ 80 लाख रुपए, यानी की 500 के 76 हजार नकली नोट बरामत किए है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।  बताया जा रहा है कि यह नोट बोरों में भरकर रायपुर लाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने अब जप्त कर लिया है। 

कार्रवाई के बाद हो रही पुलिस की वाह वाही

बतादें कि महासमुंद की इस कार्रवाई के बाद खूब चर्चा हो रही है। पुलिस के लगातार किए जाने वाले वाहन चेकिंग अभियान की खूब तारीफ भी की जा रही है। माना जा रहा है कि पुलिस की सतर्कता से नकली नोट के यह तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी जो कि सारंगढ़ का निवासी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नकली नोट को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें