Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Siddha Baba Dham of Chhattisgarh where people wishes are fulfilled God comes in this form to give darshan to devotees

छत्तीसगढ़ का सिद्ध बाबा धाम जहां होती है लोगों की मनोकामना पूरी; भक्तों को दर्शन देने इस रूप में आते हैं भगवान!

छत्तीसगढ़ में आस्था की नगरी प्रसिद्ध सिद्ध बाबा धाम जहां भक्तों की हर मनोकामना भगवान पूरी करते हैं। यहां दर्शन देने के लिए भगवान अलग-अलग रूपों में सामने आते हैं।

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSun, 7 April 2024 02:57 PM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ के महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में इन दिनों पहाड़ की चोटी पर स्थित सिद्ध बाबा धाम भक्तों और पर्यटकों के बीच चर्चा में बना हुआ है। जिले में स्थित पहाड़ की छोटी प्रसिद्ध बाबा धाम पर भक्त बड़ी संख्या में अपनी मनोकामनाएं की पूर्ति के लिए यहां पहुंच रहे हैं। ऊंचाई में स्थित यह बाबा धाम अपनी सुंदरता से लोगों का दिल भी जीत रहा है। यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 470 किलोमीटर दूर भरतपुर में बसा है।‌

नाग देवता के रूप में होते हैं दर्शन

भरतपुर की पहाड़ियों में स्थित सिद्ध बाबा धाम को लेकर यह मान्यता है कि यहां सिद्ध बाबा सांप के रूप में भक्तों के सामने आते हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि कभी-कभी बाबा के रूप में वह भक्तों को दर्शन देते हैं। सिद्ध बाबा धाम को लेकर मान्यता यह है कि यहां हर किसी की मनोकामना पूरी होती है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में अब यह धीरे-धीरे प्रसिद्ध होने लगा है। यहां आने वाले भक्तों का यह कहना है कि यहां दैवीय शक्ति विराजमान है। जो भी भक्त यहां सच्चे मन से प्रार्थना करता है उसकी मनोकामना बाबा जरूर पूरी करते हैं।

पर्यटकों के लिए भी यह स्थान बना पहली पसंद

धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ बाबा धाम बेहद ही रोचक है। भरतपुर की पहाड़ियों में बसे होने के कारण यहां का प्राकृतिक सौंदर्य कुछ ऐसा है कि पर्यटक बार-बार यहां आते हैं। यहां की पहाड़ियों के ऊपर से दिखने वाला नजारा बेहद ही शानदार है। मिलो लंबी खेती में फैली फसल की हरियाली हरी चादर के रूप में नजर आती है। इसके अलावा लोग यहां बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने के लिए भी आते हैं। 

क्या है यहां के मंदिर का ऐतिहासिक महत्व? 

भरतपुर के सिद्ध बाबा धाम के मंदिर को लेकर बताया जाता है कि यह मंदिर ऐतिहासिक है। इसके आसपास कुछ शिलालेख भी मौजूद हैं। यह शिलालेख बताते हैं कि यह मंदिर अपने आप में कितना प्राचीन है। यह पूरा इलाका आदिवासियों का है, यहां आदिवासी समुदाय के लोग मंदिर के आसपास रहते हैं। आदिवासी इलाकों के बीच यह मंदिर होने की वजह से यहां सिद्ध पूजा भी की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें