Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़sheikh shamim become hindu in dhirendra shastri baba bageshwar katha

प्रेग्नेंट थी पत्नी फिर भी निकाल दिया घर से; धीरेंद्र शास्त्री के सामने शेख शमीम क्यों बने हिंदू?

baba bageshwar: शेख शमीम से बबलू बने व्यक्ति ने बताया, 'पिछले 15 सालों से मुझे मेरे घरवालों ने नहीं पूछा। मुझे उन लोगों ने कभी नहीं बुलाया, शादियां हुईं वहां भी नहीं बुलाया गया।'

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSun, 28 Jan 2024 12:54 PM
share Share

Dhirendra Shahstri: हिंदू राष्ट्र की खुलकर मांग करने वाले मशहूर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बाबा बागेश्वर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथा सुनाने गए थे। शनिवार को कथा के आखिरी दिन एक हजार से अधिक मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया। मुस्लिम धर्म त्याग कर शेख शमीम से बबलू बने एक शख्स ने सनातन धर्म अपनाने की वजह भी बताई है।

क्या बोले बाबा बागेश्वर?
इस मौके पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'जय श्रीराम। भगवान करें कि किसी की भी नजर न लगे। ये परिवार जो सामने बैठे हैं और एक हजार लोग जो बगल में बैठे हैं, उन्होंने आज रायपुर में बागेश्वर हनुमान जी को समक्ष मान कर, सनातन धर्म में घर वापसी की है।'

हिंदुओं से मिलती है इज्जत...
हिंदू बने शेख शमीम ने 'न्यूज 18' से बातचीत में बताया, 'मैं यह बोलना चाहता हूं कि हम लोग हिंदुस्तान में रहते हैं, हिंदुओं के बीच में हम काम करते हैं। उनसे हम पैसा कमाते हैं और उनसे ही हमें इज्जत भी मिलती है... तो क्यों न हम उनमें चले जाएं? हमारी पत्नी भी हिंदू धर्म से हैं।'

15 सालों से घरवालों ने नहीं पूछा...
शेख शमीम से बबलू बने व्यक्ति ने आगे बताया, 'पिछले 15 सालों से मुझे मेरे घरवालों ने नहीं पूछा। मुझे उन लोगों ने कभी नहीं बुलाया, शादियां हुईं वहां भी नहीं बुलाया गया। मुझे वो लोग न तो सुख में पूछे और न ही दुख में पूछे। मेरी पत्नी बोलीं कि हम लोगों को अब हिंदू धर्म अपना लेना चाहिए।

पत्नी पेट से थी फिर भी घर से निकाल दिया गया...
बबलू ने कहा, 'जहां इंसान को सपोर्ट मिलेगा वो उधर ही जाएगा। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, किसी भी धर्म को गलत नहीं कहता। मेरी पत्नी सात महीने के पेट से थीं, तब हमें घर से निकाल दिया गया था। फिर हम लोग किराए के घर में रहने लगे। अब आज मौका मिला है यहां (धीरेंद्र शास्त्री की कथा में) आने का तो आ गए हैं। अब हमें शेख शमीम नहीं बबलू के नाम से जाना जाएगा। मुझे सनातन धर्म अपना कर बहुत अच्छा फील हो रहा है।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें