Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़SECL filed GST return of more than Rs 6 thousand crores 22 thousand crore from Chhattisgarh in 4 years

SECL ने 21-22 में 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भरा GST रिटर्न, छत्तीसगढ़ से 4 वर्षों में 22 हजार करोड़ जमा

वित्तीय वर्ष 2021-22 में समय पर जीएसटी फाइलिंग के लिए एसईसीएल को केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने प्रशंसा पत्र दिया गया है। यह प्रशस्ति पत्र चुनिंदा संस्थाओं को उपलब्धि पर दिया जाता है।

Sandeep Diwan लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरMon, 4 July 2022 02:02 PM
share Share
Follow Us on

वित्तीय वर्ष 2021-22 में समय पर जीएसटी फाइलिंग के लिए साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) को केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने प्रशंसा पत्र दिया गया है। यह प्रशस्ति पत्र चुनिंदा संस्थाओं को समय तथा नियम से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने पर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से चार वर्षों में 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा गुड्स एवं सर्विस टैक्स दिया गया है। एसईसीएल की खदानों की खदानों से कोयले की सप्लाई देशभर में होती है।  

एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में एसईसीएल ने जीएसटी के रूप में 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। वहीं पिछले 5 वर्षों में सरकारी खजाने में एसईसीएल द्वारा 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जीएसटी के रूप में जमा किया गया है। यदि राज्यवार बात करें तो छत्तीसगढ़ प्रदेश में संचालित खदानों के लिए पिछले 4 वर्षों में 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जीएसटी का भुगतान केंद्र सरकार को किया गया है।  

वित्त विभाग की तत्परता व मेहनत को मिला सम्मान
सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा अतिरिक्त प्रभार निदेशक (वित्त) एसईसीएल, महाप्रबंधक वित्त सह लोक सेवा उद्यम बोर्ड द्वारा एसईसीएल के निदेशक वित्त के लिए अनुशसित जी. श्रीनिवासन, डीजीएम (वित्त) अजय पांडेय सहित वित्त विभाग की टीम ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता वित्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की तत्परता व मेहनत का परिणाम है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें