Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़raipur restaurant owner did not give leave money on diwali employees beat him to death

रेस्टोरेंट मालिक ने दिवाली पर नहीं दी छुट्टी और पैसे, गुस्साए कर्मचारियों ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेस्टोरेंट मालिक की कर्मचारियों ने पीट-पाटकर हत्या कर दी। मालिक ने उन्हें दिवाली पर ना तो छुट्टी दा और ना ही पैसे, इससे नाराज कर्मचारियों ने घटना को अंजाम दिया।

लाइव हिन्दुस्तान रायपुरThu, 27 Oct 2022 07:00 AM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार रात मैगी प्वाइंट के रेस्टोरेंट संचालक की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला की कारोबारी की हत्या में उसके ही दो कर्मचारी शामिल हैं। इसके बाद घेराबंदी करके पुलिस ने दोनों आरोपियों को आधे घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कारोबारी ने उन्हें दिवाली पर ना तो छुट्टी दी और ना ही पैसा इसलिए गुस्से में उसे डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।

यह घटना रायपुर के माना थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि 45 साल के अजय गोस्वामी महाराज मैगी प्वाइंट नाम से एक रेस्टोरेंट चलाते थे। उनके रेस्टोरेंट में मध्य प्रदेश का रहने वाला सागर सिंह सैयाम और ओडिशा का रहने वाला चिन्मय साहू काम कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से गोस्वामी का इन दोनों कर्मचारियों से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

कर्मचारियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अजय गोस्वामी उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं दे रहा था। वेतन की बात को लेकर उनका अक्सर उससे झगड़ा हुआ करता था। दिवाली पर भी उसने ना तो वेतन दिया और ना ही छुट्टी दी। दिवाली के अगले दिन जब अजय ने उनसे काम करने को कहा तो दोनों ने बोल दिया कि आज छुट्टी है, काम नहीं करेंगे। यह सुनकर अजय ने उन्हें डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कारोबारी को मार डाला।

बस स्टैंड से गिरफ्तार हुए आरोपी

हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी शुरू की। रेलवे स्टेशन, भाटा गांव बस स्टैंड पर पुलिस तैनात कर दी गई। दोनों अपने गांव भागना चाह रहे थे। लेकिन इन्हें भाटा गांव बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इन्हें धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी में है। आरोपियों के पास से रेस्टोरेंट से लूटे गए 10 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें