पीएम मोदी असली हिंदू नहीं- भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। भूपेश बघेल ने प्रेसवर्ता कर कहा कि पीएम मोदी असली हिंदू नहीं हैं। ...............
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी के भाषण पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने राहुल गांधी को हिंदू विरोधी कहा है। वहीं बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उहोंने कहा कि पीएम मोदी असली हिंदू नहीं है। बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने हिन्दुओं को आक्रमक नहीं सत्य के मार्ग पर चलने वाला बताया है। भाजपा और आरएसएस का राष्ट्रवाद भारतीय नहीं बल्कि आयातित है, हिटलर और मुसोलिनी जैसा है।
यह सभी बात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा है। उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय के बाद विपक्ष के नेता के हैसियत से राहुल गांधी ने बहुत ही धारदार भाषण दिया। सभी ने देखा कि प्रधानमंत्री को दो बार खड़ा होना पड़ा और रक्षामंत्री, गृहमंत्री, संसदीयकार्य मंत्री, कृषिमंत्री को खड़ा होना पड़ा और सभी विषयों पर बात रखी। संसद में दिए गए राहुल गांधी के भाषण पर पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि उन्होंने हिंदू को हिंसक नहीं बताया है। उनके खिलाफ भाजपाई दुष्प्रचार कर रहे हैं। दरअसल, भाजपा और आरएसएस का इतिहास हिंसा और डराने का रहा है। कांग्रेस ने हमेशा सर्वधर्म, अहिंसा और भाईचारा की बात की है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक सवाल का जवाब में यह भी कहा कि पीएम मोदी असल हिंदू नहीं है। क्योंकि वो तो हिंदू परंपरा का पालन ही नहीं कर रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के समय मोदी सपत्नीक क्यों नहीं थे? शास्त्र में विवाहित पुरुष बिना पत्नी के पूजा नहीं करता। मां का निधन हुआ तो मुंडन भी मोदी नहीं कराए थे? हिंदू परंपरा में मुंडन अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि राहुल ने जब भगवान शिव जी की तस्वीर दिखाया भारतीय जनता पार्टी के लोग शिव जी तस्वीर दिखाने पर भड़क गये। भाजपा के नेताओं के तरफ इशारा करते हुये कहा कि केवल आप ही हिन्दुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करते, न ही मोदी करते है, न ही आरएसएस करता है और न ही भाजपा करती है। भाजपा हिंसा और भय का वातारण पूरे देश में बना कर रखे है जो गलत है, और इसी बात पर बीजेपी इस बात को दुष्प्रचारित करने में लगी हुयी है। बघेल ने कहा कि भारत हर वर्ग से मिलकर बना है यहां बहुसंख्यक हिंदू है, आदिवासी भी है, अल्पसंख्यक भी है, सिख भी है, इसाई भी है, बौद्ध के मानने वाले भी और बीजेपी इन सभी वर्गों को आपस में लडा़ती है।
पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि आपस में लड़ाने वाले कभी हिंदू नहीं हो सकते, हिंदू कभी हिंसात्मक नहीं होते हैं और भाजपा आरएसएस को हिंदुओं ने अपने ठेकेदार नहीं चुना है, ना हिंदुओं के मार्गदर्शक हैं। 10 साल से जो देश में भय का वातावरण चल रहा है लोगों की आवाज को धर्म जाति के आधार पर जो दबाने का षड्यंत्र मोदी सरकार ने रचा है। सदन में भगवान शिव जी की फोटो दिखाने पर भाजपा को आपत्ति है, संविधान के जय बोलने पर भाजपा को आपत्ति यह राष्ट्र विरोधी है, यह हिंदू विरोधी भाजपा का चरित्र हमारे 33 कोटी देवी देवताएं क्या हम अपने देवी देवताओं का चित्र दिखा नहीं सकते और भारत के संविधान का जय इस देश के सर्वोच्च सदन पर नहीं बोल सकते हैं। भाजपा का यह कृत्य हिंदू विरोधी है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस का राष्ट्रवाद भारतीय नहीं बल्कि आयातित है, हिटलर और मुसोलिनी जैसा है। जो विरोध करे उसके साथ दुश्मन जैसा व्यवहार करो और कुचल दो, यह भाजपा की रणनीति रही है। लोकसभा में सत्ता पक्ष धराशायी हुआ और राहुल गांधी द्वारा जो हमला किया गया तो एनडीए की सरकार बैकफुट में आ गई। भाजपा का रास्ता झूठ, षड्यंत्र का है। यह रास्ता न कभी हिन्दू, न ही भारतीय समाज का रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दू समाज केवल नरेन्द्र मोदी नहीं है, हिन्दू समाज केवल भारतीय जनता पार्टी नहीं है, हिन्दू समाज केवल आरएसएस नहीं है, हिंन्दू समाज बहुत बड़ा है और बहुत व्यापक है और हम सब हिन्दू है। भारतीय सभ्यता और सनातन संस्कृति का यही संदेश है जो राहुल गांधी ने कहा ”डरो मत, डराओ मत“।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहली बार संसद में भाजपा की सरकार बैकफुट पर आई। हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व भाजपा नहीं करती है। भाजपा का रास्ता षड्यंत्र, हिंसा, नफरत का रास्ता है. यह रास्ता देश की जनता का हो ही नहीं सकता है। भाजपा राहुल गांधी के बयान को गलत ढंग से पेश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।