Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Now admission in 50 seats in Swami Atmanand English medium schools of Chhattisgarh CM Bhupesh increased 10 seats

छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अब 50 सीटों पर दाखिला, CM भूपेश ने बढ़ाई 10 सीटें

छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 10 सीटें बढ़ा दी गई है। एडमिशन को लेकर चल रही मारामारी और पालकों द्वारा सीटें बढ़ाने की मांग को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने यह फैसला लिया है।

Sandeep Diwan लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरThu, 14 April 2022 11:03 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 10 सीटें बढ़ा दी गई है। एडमिशन को लेकर चल रही मारामारी और पालकों द्वारा सीटें बढ़ाने की मांग को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने यह फैसला लिया है। अब आत्मानंद स्कूल की प्रत्येक कक्षा में 50 विद्यार्थियों का प्रवेश हो सकेगा। अभी तक यह संख्या केवल 40 तक सीमित थी। कक्षा पहली से 12वीं तक प्रत्येक कक्षा में 10 सीटें बढ़ा दी गई है। 

प्रदेश में स्वामी आत्मानंद नाम से 171 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में कक्षा पहली से 10वीं तक प्रवेश चल रहा है। स्वामी आत्मानंद स्कूल के पोर्टल पर स्कूल का नाम और कक्षा का विवरण डालते ही सीट रिक्त नहीं होने का संदेश मिलता है। उसके बाद आवेदन की प्रक्रिया आगे ही नहीं बढ़ती है। अधिकांश लोग अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन स्कूलों में सीट नहीं होने से दिक्कतें बढ़ गई थीं। पालकों की मांग पर सीएम भूपेश ने प्रत्येक कक्षा में 10 सीटें बढ़ाने का आदेश जारी किया है। आत्मानंद स्कूलों का उद्देश्य प्रदेश के गरीब बच्चों को निजी स्कूलों की तरह अच्छी सुविधाएं देते हुए अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर उन्हें प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। 

शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला से इस संबंध में बात की है। उसके बाद उन्होंने सभी कक्षाओं में 10 सीट बढ़ाने का निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सीट बढ़ाने से शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होनी चाहिए। सीएम बघेल के निर्देश के बाद लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए कक्षा में 40 के स्थान पर 50 विद्यार्थियों के प्रवेश का निर्देश जारी कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें