साजिद खान ने शेयर किया बीफ का वीडियो, दूसरे धर्म को गाली देने का भी आरोप; भाजपा बोली- कांग्रेस का है संरक्षण
इस मामले पर पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता केदार कश्यप ने आरोप लगाया कि युवक को कांग्रेस का संरक्षण मिला है। कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में ही उसने बीफ का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक शख्स को बीफ का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप यह भी है कि यह युवक दूसरे धर्म के मामने वाले लोगों को गालियां भी दे रहा था। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार युवक का नाम साजिद खान उर्फ साजो खान बताया जा रहा है। साजिद सुकमा का रहने वाला है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता केदार कश्यप ने आरोप लगाया कि युवक को कांग्रेस का संरक्षण मिला है। कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में ही उसने बीफ का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। इसके जरिए समाज में शांति और सद्भावना को प्रभावित करने की कोशिश की गई है।
बीफ का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने और एक खास समुदाय को गाली देने के मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी गई है। इस घटना पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के संरक्षण में राज्य में पशु तस्करी और बीफ की बिक्री चल रही है। उन्होंने कहा कि बीफ को इस तरह से प्रदर्शित कर हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का काम किया गया है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।