Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़man claim wife held captive by employer in oman seek police pm modi help

सर पत्नी ओमान में बंधक है, उसे बचा लीजिए; पति की पुलिस-पीएम से अपील, क्या है मामला 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस और पीएम मोदी से पत्नी को भारत वाप, लाने की गुहार लगाई है। शख्स का दावा है कि उसकी पत्नी को ओमान में बंधक बनाकर रखा गया है। रिहाई के लिए पैसे मांग रहे।

Sneha Baluni पीटीआई, दुर्गTue, 6 Feb 2024 10:17 AM
share Share

छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी को ओमान में उसके नियोक्ता (एंप्लॉयर) ने बंधक बनाकर रखा है। पत्नी को उसके चंगुल से छुड़ाने के लिए उसने पुलिस की मदद मांगी है। व्यक्ति ने अपनी पत्नी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि उसकी रिहाई के लिए दो से तीन लाख रुपये की मांग की जा रही है। दुर्ग के अतिरिक्त एसपी अभिषेक झा ने सोमवार को बताया कि जोगी मुकेश नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि वह काम के सिलसिले में ओमान गई अपनी पत्नी से संपर्क नहीं कर पा रहा है।

झा से जब इस मामले में अगली कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस केंद्र सरकार से संपर्क करेगी। दुर्ग जिले के निवासी मुकेश ने पीटीआई को बताया कि उसकी पत्नी दीपिका रसोइया का काम करने के लिए पिछले साल मार्च में ओमान गयी थी। उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी गुहार लगाई है। मुकेश ने कहा, 'वह भिलाई (दुर्ग) के खुर्सीपार के एक व्यक्ति के जरिए हैदराबाद के एक एजेंट अब्दुल्ला के संपर्क में आई। एजेंट ने केरल से ओमान तक उसकी यात्रा की व्यवस्था की। हमें (दंपति) शुरू में सूचित किया गया था कि मेरी पत्नी एक रसोइया के रूप में काम करेगी। लेकिन उसे घर का काम करने के लिए मजबूर किया गया। ऐसा 6-7 महीने तक चलता रहा। मैंने उसे एडजस्ट करने के लिए कहा था।'

मुकेश ने दावा किया कि हाल ही में दीपिका के साथ उसके नियोक्ता ने मारपीट की थी। इसके बाद, मैंने उसके नियोक्ता, जो एक महिला है, से फोन पर बात की और उससे मेरी पत्नी को वापस भेजने के लिए कहा। लेकिन उसने उसकी रिहाई के लिए 2-3 लाख रुपये की मांग की। उसने कहा, 'मैंने पुलिस से शिकायत की है। मैं प्रधानमंत्री से भी अपील करता हूं कि वह मेरी पत्नी की भारत वापसी सुनिश्चित करें।'

मुकेश ने अपनी पत्नी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उसने दावा किया है कि उसे ओमान में बंधक बनाकर रखा गया है। वीडियो में वह कहती है, 'सर, मेरा नाम दीपिका है और मैं भिलाई (दुर्ग) की रहने वाली हूं। किसी ने झूठ बोलकर मुझे यहां फंसाया है। मुझे यहां बंद कर दिया गया है। मेरे साथ मारपीट की गई। जब मैंने उनसे घर जाने की इजाजत मांगी तो उन्होंने मुझसे 2 से 3 लाख रुपये मांगे। वे कह रहे हैं कि वे मुझे किसी और को बेच देंगे। सर, कृपया मुझे बचा लीजिए। मैं बिकना नहीं चाहती। मैं काफी दर्द में हूं। वे मुझे बहुत प्रताड़ित करते हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें