Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़mahadev gambling app sourabh chandrakar marriage Sunny Leone Tiger Shroff dance performance

सनी लियोन से लेकर टाइगर श्रॉफ तक, महादेव ऐप वाले ठग की शादी में पहुंचे 14 फेमस लोग; पानी की तरह बहाया 200 करोड़

ईडी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर को लेकर कई खुलासे किए हैं। बता दें कि पांच हजार करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी इस मामले की जांच कर रही है।

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, रायपुरFri, 15 Sep 2023 09:56 PM
share Share
Follow Us on

महादेव नाम के एक सट्टेबाजी वाले ऐप से हजारों करोड़ रुपए की ठगी की जाती है। ठगी को अंजाम देने वाला सरगना यूएई में शादी करता है। शादी में पानी की तरह 200 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए जाते हैं। आरोपी भारत से अपने रिश्तेदारों को प्राइवेट जेट से बुलाता है। साथ ही वो अपनी शादी में सनी लियोन से लेकर टाइगर श्रॉफ जैसे 14 फेमस लोगों को बुला कर स्टेज परफॉर्मेंस करवाता है। आइए जानते हैं सट्टेबाजी के महाठग की पूरी कहानी...

आलीशान शादी में पानी की तरह बहाया पैसा
दरअसल, ईडी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर को लेकर कई खुलासे किए हैं। बता दें कि पांच हजार करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी इस मामले की जांच कर रही है। सौरभ ने फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शादी की थी। 'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, उस शादी में भारत से 14 बड़े फिल्मी सितारों को बुलाया गया था। सभी को परफॉर्मेंस देने के बदले पैसे भी दिए गए।

ये 14 लोग शादी में हुए शामिल
मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में सनी लियोन, नेहा कक्कड़, भारती सिंह, भाग्यश्री, कीर्ति खबंदा, नुसरत भरूचा, राहत फतेह अली खान, विशाल ददलानी, आतिफ असलम, अली असगर, एली अवराम, टाइगर श्रॉफ, कृष्णा अभिषेक और पुलकित को स्टेज परफॉर्मेंस के लिए बुलाया था। जानकारी के मुताबिक, इन सभी फिल्मी सितारों को सौरभ ने मोटी रकम दी थी। 

बता दें कि इस मामले में ईडी ने अब तक चार सौ करोड़ रुपए से अधिक के कीमत की नकदी और संपत्ति जब्त की है। चार लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। सट्टेबाजी के इस ऐप के दो मुख्य आरोपियों की पहचान हुई है। पहला, सौरभ चंद्राकर और दूसरा, रवि उप्पल। दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। जांच में जुटी ईडी अब तक दर्जनों जगह छापेमारी कर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें