Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़LIVE PM Modi reached Chhattisgarh is addressing the public in Janjgir

रामनामी समाज ने 150 साल पहले ही बता दिया था कब होगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा- मोदी

छत्तीसगढ़ दौरे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे, इस बीच वह तीन लोक सभा क्षेत्र का दौरा करेंगे‌। 

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरTue, 23 April 2024 05:18 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के दौरे के लिए छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। प्रदेश की जांजगीर लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली जांजगीर लोकसभा सीट जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में जनता से सीधे चर्चा करते‌ हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

>> 3:30 LIVE

अस्पताल आप तय करेंगे और खर्चा मोदी देगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने तय किया है कि मुफ्त राशन देने वाली यह योजना आने वाले 5 सालों तक चलती रहेगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लख रुपए के मुफ्त इलाज की गारंटी अब तक छत्तीसगढ़ के जितने भी परिवार हैं उनमें जो भी बुजुर्ग  70 साल के ऊपर के जो भी लोग हैं, अगर कोई बीमार हो जाए तो अब इलाज करने में जरा भी कंजूसी करने की जरूरत नहीं है। अब अच्छे से अच्छे अस्पताल का चयन आप करेंगे और खर्चा नरेंद्र मोदी की सरकार देगी।

>>3:25 LIVE

3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार खेती किसानी में किसान से जुड़ी  महिलाओं की लागत को दुगना करने में लगी है। हम ड्रोन तकनीकी से माताओं बहनों को जोड़ते हुए रोजगार उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं। पीएम ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे।

>>3:15 LIVE

रामनामी समाज ने पहले ही बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कब होगी


रामनामी समाज को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि रामनामी समाज अपनी भक्ति अपने भजन और राम के प्रति अपने समर्पण और अटूट प्रेम के लिए जाना जाता है। कहते हैं कि रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले ही बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कब होगी। पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या के जिस मंदिर की उम्मीद कभी देश छोड़ चुका था, सभी ने मान लिया था कि मामला खत्म यह कभी नहीं होगा। उस उम्मीद को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग हम पर तंज कसा करते थे हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था कि मंदिर कब बनेगा। कांग्रेस के लोग आए दिन गली मोहल्ले में मंदिर कब बनेगा जैसा नारा दिया करते थे। अब हमने उन्हें तारीख भी बताया है समय भी बताया और निमंत्रण भी भेजा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के सातवें आसमान के अहंकार ने खुद को प्रभु श्री राम से बड़ा बताने वाले लोग प्रभु राम के निमंत्रण को ठुकरा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है यह माता शबरी की नगरी है। कांग्रेस के निमंत्रण ठुकराने को लेकर कहा कि यह छत्तीसगढ़, माता शबरी और  भगवान श्री राम का अपमान है।



>>3:05 LIVE

आपका आशीर्वाद लेने जांजगीर आया हूं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जांजगीर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा का चुनाव के बाद एक बार में फिर आया हूं और इस बार फिर आशीर्वाद मांग में आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार के लिए आप सभी का भरपूर आशीर्वाद लेने के लिए मैं यहां आया हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वोटिंग के लिए 1 घंटे का समय निकालना चाहिए। जनता से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1 घंटे का समय निकालकर मोदी को वोट‌ करना है।


पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास आज से है।‌ इस बीच‌ पीएम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम तय हो गया है।‌ दोपहर 2 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम का विमान लैंड करेगा। 2 बजकर 10 मिनट पर पीएम रायगढ़ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगें।  2:40 बजे  बाराद्वार हेलीपैड जांजगीर-चांपा में हेलीकॉप्टर लैंड करेगा।  फिर 2.45 बजे बाराद्वार में आम सभा को पीएम संबोधित करेंगे। 3:30 बजे बाराद्वार से रवाना होकर पीएम 3:40 बजे बाराद्वार हेलीपैड से टेक ऑफ करेंगे।  शाम 4:50 बजे धमतरी हेलीपैड में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। हेलीपेड से तुरंत श्याम तराई गांव के लिए पीएम रवाना होंगे। पीएम शाम 5: से 5.40 बजे तक श्याम तराई गांव में आम सभा को संबोधित करेंगे।   सभा के तुरंत बाद पीएम मोदी रवाना होकर शाम 5:55 पर धमतरी हेलीपैड से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे।‌  6:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी‌‌ का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा उसके बाद पीएम मोदी शाम 6.30 बजे एयरपोर्ट से राजभवन जाएंगे। 6.45 बजे राजभवन पहुचने के बाद पीएम मोदी यहां रात्रि विश्राम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें