Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Kumari Selja sent defamation notice to 11 BJP leaders BJP questioned Baghel notice

भाजपा के 11 नेताओं को कुमारी सैलजा ने भेजा मानहानि का नोटिस, BJP ने बघेल के नोटिस पर किया सवाल

कांग्रेस पार्टी की पूर्व छत्तीसगढ़ प्रभारी और हरियाणा के सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने भारतीय जनता पार्टी के 11 नेताओं को महान है कल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में वह पहले कांग्रेस में थे....

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरMon, 20 May 2024 06:34 PM
share Share

छत्तीसगढ़ प्रदेश की पूर्व प्रदेश प्रभारी और हरियाणा से लोकसभा प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने 11 बीजेपी के नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। छत्तीसगढ़ के जिन नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा गया है उन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुमारी सैलजा ने कोयला और शराब घोटाले को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है।‌ बताया जा रहा है कि जिन नेताओं को मानहानि का नोटिस जारी हुआ है वह पहले कांग्रेस में थे बाद में भाजपा में शामिल हो गए हैं। शैलजा ने कहा कि सभी नेता दो दिनों के अंदर माफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ वह कानूनी कार्यवाही करने पर बाध्य हो जाएगी। वहीं इस कानूनी कार्रवाई और नोटिस को लेकर बीजेपी के नेताओं ने कहा कि वह इस नोटिस से डरने वाले नहीं है। 

इन नेताओं को भेजा नोटिस

छत्तीसगढ़ की पूर्व प्रभारी और हरियाणा से प्रत्याशी शैलजा ने अपने वकील के माध्यम से पूर्व कांग्रेस के संगठन मंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व महापौर वाणी राव, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रही अनीता रावटे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, उषा पटेल, पूर्व प्रदेश ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, आलोक पांडे, अजय बंसल और अरुण सिंह को नोटिस भेजा है। शैलजा ने अपने नोटिस में यह कहा है कि यह तमाम नेता दो दिनों के अंदर सार्वजनिक रूप से उनसे माफी मांगे। उन्होंने कहा कि ऐसा अगर वह नहीं करते हैं तो इन सभी नेताओं पर वह लीगल एक्शन लेंगी।

भाजाप ने कहा अरुण सिसोदिया ने पूर्व सीएम बघेल को भेजा था नोटिस

वही शैलजा के इस मानहानि के नोटिस को लेकर छत्तीसगढ़ शासन में वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रतिक्रिया देते हुए या कहा कि अरुण सिसोदिया ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नोटिस दिया था। आखिर इसका क्या हुआ? केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने बुरे कर्मों की वजह से चुनाव हारे हैं। इस हताशा से कांग्रेस पार्टी अब तक उभर नहीं पा रही है। जनता के साथ कांग्रेस ने गलत किया है तो जनता उन्हें सजा जरूर देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें