Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Janchaupal youth request sir give me wife get married and settle my house problem in cooking

जनचौपाल में युवक की गुहार...साहब मुझे बीवी दिलवा दो, शादी कराकर मेरा घर बसाओ, खाना बनाने में होती है दिक्कत

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के जनचौपाल में एक युवक ने पत्नी की फरियाद कर सबको हैरान कर दिया। समस्या सुलझाने लगाए गए शिविर में कुंवारे युवक ने अकेलेपन की व्यथा अधिकारियों के सामने रखी।

Sandeep Diwan लाइव हिन्दुस्तान, जांजगीर-चांपाTue, 31 May 2022 07:52 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जिला प्रशासन के जनचौपाल में 63 आवेदनों के बीच एक युवक ने पत्नी की फरियाद कर सबको हैरान कर दिया। समस्या सुलझाने लगाए गए शिविर में कुंवारे युवक ने अपने अकेलेपन की ऐसी व्यथा अधिकारियों के सामने रखी कि सभी अफसर सोच में पड़ गए। युवक ने जिला प्रशासन के अफसरों से गुहार लगाई कि मुझे बीवी दिलवा दीजिये...। उसकी शादी कराई जाए, ताकि उसका घर बार बस जाए। उन्होंने अफसरों को यह भी बताया कि उसे खाना बनाने और कपड़ा धोने में बहुत परेशानी होती है।  

दरअसल, यह पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के भैसों गांव का है। लोगों की समस्या सुलझाने जिला प्रशासन ने जन चौपाल का आयोजन किया था। एक-एक कर अधिकारी भी सबकी शिकायत सुन रहे थे। इस बीच भैसों गांव निवासी गोविंद कश्यप (42 वर्ष) आवेदन लेकर पहुंचा। अफसर को आवेदन दिया, जिसे पढ़ वह भी हैरान रह गए। अफसर खुद को हसने से रोक भी नहीं पाए। युवक ने आवेदन में शादी नहीं होने और बीवी नहीं होने की वजह से होने वाली परेशानियों का जिक्र किया है। युवक ने अफसरों से उसका घर संवारने की गुहार लगाई है।

गोविंद की बातों को सुनकर हस पड़े अफसर 
दरअसल, मुख्यमंत्री अभी विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर जा रहे हैं। उनके दौरे से पहले जिला प्रशासन के अफसर गांव-गांव पहुंचकर लोगों से समस्या पूछ रहे हैं। जांजगीर-चांपा जिले के भैसों गांव में अफसरों ने जनचौपाल लगाकार लोगों की समस्या सुनी। गोविंद कश्यप भी अफसरों के पास अपनी समस्या का समाधान कराने पहुंच गया। गोविंद ने अधिकारियों से कहा कि उसकी शादी करवाई जाए, जिससे उसे पत्नी मिल जाएगी। मैं अभी भटक रहा हूं। पत्नी नहीं होने के कारण खाना बनाने और कपड़ा धोने में परेशानी होती है। मुझे अच्छा भी नहीं लगता। नौकरी भी नहीं है, जिसके कारण घर पर ही रहता हूं। खेती बाड़ी से गुजर बसर चल रहा है। गोविंद की बात सुनकर अफसर भी हस पड़े। अफसरों ने उसे अपने समाज के प्रमुखों से बात करने भी कहा। (रिपोर्ट: रवि शुक्ला)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें