रायपुर में IT की रेड, होलसेल के बड़े व्यापारी के घर और दुकान से खंगाले अधिकारियों ने दस्तावेज, पैसे के लेन-देन के मिले सबूत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो बड़े व्यापारी के घर और दुकान में आयकर का छापा पड़ा है। मामला आय से अधिक संपत्ति और पैसे के बड़े लेन-देन से जुड़ा है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर IT की रेड हुई है। इस बार आयकर विभाग का यह छापा कॉस्मेटिक्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के दो बड़े होलसेल के कारोबारी के घर हुई है। इस रेड को लेकर मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई बुधवार को हुई थी और गुरुवार सुबह तर लगातार दस्तावेज को खंगालने का काम किया है। इस रेड में आय से अधिक संपत्ति से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी बरामत किए गए है।
रायपुर के बंजारी रोड पर स्थित दो अलग-अलग कॉम्प्लेक्स में आयकर की टीम रेड मारने पहुची थी। जिनमें KT कॉम्प्लेक्स में संतोष ज्वेलरी और राहुल ट्रेडर्स की दुकान में छापा मार कर दस्तावेज की जांच की गई है। बताया जा रहा है कि 3 गाड़ियों में आयकर के अधिकारियों ने छापा मारा है। इनके पास से कई अहम दस्तावेज भी बरामत किए गए हैं। यहां से टैक्स रशीद और कई बड़े लेन-देन की जांच की गई है। जानकारी के अनुसार यह रेड टैक्स चोरी के फर्जीवाड़े से भी जुड़ी हुई है। यह शिकायत थी की यहां ज्यादातर काम कच्चे ब्ल में किए जाते हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए कई अहम दस्तावेज मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।