छत्तीसगढ़ में पीएससी परीक्षा 2021 की जांच सीबीआई के हवाले, सीएम ने कहा था होगा छात्रों के साथ न्याय
छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी मामले की जांच अब सीबीआई को सौप दी गई है। जिसे लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। मामले को लेकर पहले भी साय सरकार ने जांच की बात कही थी।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय सिविल सेवा (पीएससी) परीक्षा 2021 में हुई अनियमितता की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी। केन्द्र सरकार द्वारा इस मामले में शुक्रवार को विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि पीएससी परीक्षा 2021 में की हुई अनियमितता को लेकर राज्य के युवाओं में बेहद आक्रोश था और इसको लेकर युवा सड़कों पर उतर आए थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने भी पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी और युवाओं की शिकायत के मद्देनजर इस साल तीन जनवरी को कैबिनेट बैठक में इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया था। राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद केन्द्र सरकार ने जांच के लिए अधिसूचना जारी कर दी। अब यह मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कल देर रात सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा 2021 में हुई अनियमितता की जांच सीबीआई करेगी। केन्द्र सरकार द्वारा इस मामले में आज विधिवत अधिसूचना आज जारी कर दी गई है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विधानसभा चुनाव के दौरान इस मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की गारंटी दी थी राज्य के युवाओं से की गई यह गारंटी भी अब सीबीआई के सुपुर्द होते ही पूरी हो गई है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले अपराधी चाहे कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।