Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़In Surguja a Nepali businessman made the whole village a victim of fraud escaped after looting lakhs

सरगुजा में नेपाली व्यापारी ने पूरे गांव को बनाया ठगी का शिकार, लाखों लूटकर हुआ फरार

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक व्यापारी ने पूरे गांव को ठगी‌ का‌ शिकार बनाया है। व्यापारी ने गांव के लोगों से 29 लाख की ठगी‌ है। 

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरThu, 27 June 2024 04:27 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सरगुजा थाना क्षेत्र में एक ठगी का मामला सामने आया है। अनाज व्यापारी राजू राय नेपाली ने अपने क्षेत्र के आसपास के कई किसानों और ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाया है। व्यापारी ने थाना क्षेत्र के लरंगसाय चौक पर दुकान लगाकर अनाज महुआ समेत कई अनाजों की खरीदी-बिक्री करता था। वह किसानों से उधार में खरीदी करता और मुनाफा जोड़कर बेचता था। इस दौरान आरोपी ने लोगों से लाखों रुपए का महुआ, सरसों, गेहूं सहित अन्य चीजें खरीदा और बिना पैसे दिए ही फरार हो गया। इसके बाद लोग इस घटना के संबंध में शिकायत करने रामानुजगंज थाना पहुंचे। बताया जा रहा है कि लगभग 29 लाख रुपए लेकर फरार हुआ है।

राजू नेपाली ने क्षेत्र के कई किसानों और लोगों को ठग कर फरार हो गया है। उसके पास ग्राहक जमे हुए थे। अधिकतर ग्राहक उनके पास अनाज बेचने के लिए जाते थे। ग्राहक उधारी में भी व्यापारी को समान बेच देते थे। इस दौरान उसने लोगों से महुआ, सरसों, गेहूं सहित अन्य चीजों की खरीदी उधार में की थी। लोगों का भरोसा तोड़कर, मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। बता दें कि व्यापारी ने अपना घर भी बेच दिया है। साथ ही अपने परिवार सहित फरार हो गया। इससे लगभग 25 लोग ठगी का शिकार हुए हैं।

रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव के मुताबिक ग्रामीणों की सूचना के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यापारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है।   पुलिस फरार नेपाली व्यापारी की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें