Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़heart attack while dancing at niece wedding in Chhattisgarh incident caught on camera

मातम में बदली खुशियां, छत्तीसगढ़ में भतीजी की शादी में डांस करने के दौरान आया हार्ट अटैक; कैमरे में कैद हुई घटना

छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में हाल ही में एक शादी समारोह में स्टेज पर डांस कर रहे एक शख्स की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। शख्स अपनी भतीजी की शादी में डांस कर रहा था।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, राजनांदगांवThu, 11 May 2023 09:34 AM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में हाल ही में एक शादी समारोह में स्टेज पर डांस कर रहे एक शख्स की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बिजली विभाग में कर्मचारी था। वह छत्तीसगढ़ के बलोद जिले का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 4-5 मई की रात की है। जहां एक शख्स अपनी भतीजी की शादी में डांस कर रहा था। डांस करने के दौरान व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। इस दौरान यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। बता दें कि पिछले कई दिनों से इस तरह शादी के दौरान डांस कर रहे लोगों की मौत का मामला सामने आया है।

सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि हार्ट अटैक आने से पहेल व्यक्ति खुशी से नाच रहा था। इस दौरान शख्स के साथ और भी लोग डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। डांस करते-करते युवक स्टेज पर बैठ जाता है। इस दौरान युवक के चेहरे पर बेचैनी भी देखी जा सकती है। बैठने के बाद युवक स्टेज पर ही लेट गया। इस दौरान युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें