छत्तीसगढ़ में आया भूकंप, अंबिकापुर में महसूस हुए झटके, 3.3 रेक्टर स्केल की तीव्रता
Earthquake in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर महसूस किए गए भूकंप के झटके। अंबिकापुर से 135 किलोमीटर दूर बताया जा रहा भूकंप का केंद्र। 3.3 रिक्टर स्केल नापी गई तीव्रता।
छत्तीसगढ़ में आज मंगलवार को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप के झटके प्रदेश के अंबिकापुर क्षेत्र में महसूस हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से 135 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के सिंगरौली में था। जहां भूकंप की तीव्रता 3.3 रिक्टर स्केल नापी गई है। बताया जा रहा है कि यह भूकंप जमीन के चार किलोमीटर नीचे आया था। दोपहर के वक्त जब लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे उसे वक्त अंबिकापुर क्षेत्र में हल्का कंपन महसूस हुआ। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक भूकंप के झटके खत्म हो चुके थे।
बता दे की अंबिकापुर क्षेत्र में साल 2023 के दौरान तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इससे पहले 28 अगस्त 2023 को भूकंप के झटके महसूस हुए थे। उस समय अंबिकापुर से 9 किलोमीटर दूर इसका केंद्र बताया गया था। इस भूकंप की तीव्रता 3.8 रिक्टर स्केल नापी गई थी। 24 अप्रैल 2023 को कुछ इसी तरह अंबिकापुर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। लगभग 7 सेकंड तक लोगों के घर के भीतर रखे फर्नीचर, पंखे हिलने लगे थे। 24 अप्रैल को भूकंप का जो झटका अंबिकापुर क्षेत्र में महसूस हुआ था वह झटका बेहद ही खतरनाक था। अब क्षेत्र के लोगों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि भूकंप के झटके अक्सर हर बार अंबिकापुर क्षेत्र में ही क्यों महसूस किए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।