छत्तीसगढ़ में कोयला चोरी के वायरल वीडियो से हड़कंप, खदानों में सुरक्षा देखने पहुंचे अफसर, दो TI लाइन अटैच
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एसईसीएल की गेवरा कोल माइंस से कोयला चोरी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक व एसईसीएल के अफसर सक्रिय हो गए।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एसईसीएल की गेवरा कोल माइंस से कोयला चोरी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। खदानों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और एसईसीएल का अमला सक्रिय हो गया। बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने एक दिन पूर्व कोयला चोरी की जांच के आदेश दिए थे। इधर एसईसीएल के अफसरों के निर्देश पर CISF ने खदान एरिया में सर्चिंग और गश्त बढ़ा दी है। एसपी ने दीपका थाना प्रभारी और हरदीबाजार के चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। प्रदेश में कोयले को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर भी चला।
कोरबा कलेक्टर रानू साहू और एसपी भोजराम पटेल ने गेवरा व दीपका खदान का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। खदानों की सुरक्षा व्यवस्था काफी सामान्य पाई गई। कलेक्टर ने जेसीबी वाहन को बुलवाया और खदान के चारों तरफ गड्ढा खुदवाने के साथ ही उनके फेंसिंग के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि जनवरी-फरवरी में एसईसीएल की बैठक लेकर अधिकारियों को खदानों की सुरक्षा को लेकर निर्देशित किया गया था, लेकिन अधिकारियों ने प्रशासन के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया। कलेक्टर ने CISF को खदान की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी, जिसकी मॉनिटरिंग टीआई और एसआई रैंक के अधिकारी करेंगे। शुक्रवार को दिनभर कोल माइंस क्षेत्र एसईसीएल, पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौजूद है।
टीआई और चौकी प्रभारी लाइन अटैच किए गए
एशिया के सबसे बड़ी कोल माइंस कोरबा स्थित गेवरा खदान में कोयला चोरी का वायरल वीडियो को पूर्व आईएएस ओपी चौधरी व छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक ने ट्वीट कर सियासी खलबली मचा दी है। कोरबा में कोयला चोरी होने के वायरल वीडियो ने पूरे सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। यही वजह है कि जांच शुरू होने से पहले ही अब एसईसीएल से लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और कलेक्टर-एसपी भी हरकत में आ गए हैं। कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह और हरदीबाजार चौकी प्रभारी अभय सिंह को लाइन अटैच कर दिया है।
गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी बयां कर रही चोरी
कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में एक साथ हो रहे कोयला चोरी के वायरल वीडियो पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस पूरे मामले की प्रदेश सरकार को सीबीआई से जांच करानी चाहिए, ताकि इस पूरे मामले से पर्दा उठ सके। जिस तरह से हजारों की संख्या में लोग कोयले का अवैध उत्खनन करते दिख रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि कोयला चोरी को लेकर अंतरराज्यीय गिरोह काम कर रहा है। छत्तीसगढ़ से कोयले का अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है, जिससे शासन को लाखों-करोड़ों की क्षति हो रही है। कोयला चोरी का वीडियो गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी बयां कर रही है।
खदान में सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की
कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि एसईसीएल की गेवरा कोयला खदानों में सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की है। राज्य में खदान है, इसलिए आईजी ने जांच के आदेश दिए हैं। दो थानेदारों को लाइन अटैच किया गया है। जांच भी करवाई जा रही है कि ऐसी स्थिति क्यों बनी। यह राष्ट्रीय क्षति का विषय है, जिसे गंभीरता से लिया गया है। एसईसीएल के अफसरों व सीआईएसएफ की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।