छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे राजनितिक गुरु जूदेव निवास, बोले गुरु जूदेव का सपना हुआ साकार
सीएम विष्णुदेव साय जूदेव निवास पहुंचे जहां उन्होंने जूदेव परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है। यह किसी से छुपा नहीं है कि सीएम विष्णु देव साय जूदेव परिवार के बेहद करीबी हैं। सीएम साय ने कहा...
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णु देव साय अपने राजनीतिक गुरु स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के निवास पहुंचे। जहां उन्होंने जूदेव परिवार से मुलाकात की है। साय परिवार और जूदेव परिवार एक दूसरे के बेहद ही करीबी माने जाते हैं। सीएम साय ने जूदेव परिवार के घर पहुंचकर सबसे पहले दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा में पुष्प चढ़ाते हुए उनको नमन लिया है। सीएम साय ने कहा कि मुझे राजनीति में लाने वाले स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव थे आज मैं सीएम बना यह उनकी मेहनत है।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मेरा राजनीतिक जीवन स्वागत दिलीप सिंह जूदेव को समर्पित है। उनकी धर्मपत्नी राजमाता माधवी देवी का आशीर्वाद लिया हूं हमने कुमार साहब से राजनीति से विनम्रता का पाठ सीखा है। सीएम साय ने कहा कि मेरी उंगली पड़कर दिलीप सिंह जूदेव मुझे राजनीति के इस मैदान में लेकर आए थे। आज मैं छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बना हूं। उनकी इच्छा थी कि मैं मुख्यमंत्री बनू और आज उनकी इच्छा पूरी हो गई है।
जूदेव परिवार के साथ चाय पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज वापस घर आकर मुझे बीते दिनों की याद आ गई। मेरे राजनीतिक गुरु दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव ने कहा था छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय से मुख्यमंत्री बने और आज मैं उनकी उंगली पड़कर यहां तक पहुंचा और सीएम बना हूं। साय ने कहा कि हमेशा आदिवासियों की हक की लड़ाई लड़ी जाएगी अब उन्हीं के उसूलों पर छत्तीसगढ़ को नई दिशा प्रदान करने हमारी सरकार पुरजोर कोशिश करेगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने जो छत्तीसगढ़ बनाया था अब उसे छत्तीसगढ़ का भाजपा परिवार संवारने का पूरा काम करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।