Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Cloud burst near Amarnath cave Chhattisgarh government issued helpline number CM Bhupesh said provide any help

अमरनाथ में बादल फटा: छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, CM भूपेश बोले- हरसंभव मदद पहुंचाओ

अमरनाथ यात्रा में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की वापसी के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। CM भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए 2 हेल्पलाइन जारी किए हैं।

Sandeep Diwan लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSat, 9 July 2022 02:57 PM
share Share

अमरनाथ यात्रा में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रदेश सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन के रेजिडेंट कमिश्नर गणेश मिश्रा का मोबाइल नंबर +9199970-60999 तथा छत्तीसगढ़ सदन का हेल्पलाइन नंबर 01146156000 पर आपदा में फंसे तीर्थ यात्री या उनके परिजन संपर्क कर सकते हैं। 

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आपदा में फंसे छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों को हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी। छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्री या उनके परिजन इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ से हर साल हजारों श्रद्धालु अमरनाथ धाम की यात्रा पर जाते हैं। इस बार भी कई तीर्थ यात्री वहां गए हैं। अमरनाथ यात्रा में गए श्रद्धालु आपदा के बाद फंसे होंगे। ऐसे में उन तक मदद पहुंचाने हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। 

15 लोगों की मौत, 40 तीर्थ यात्री लापता 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में 15 श्रद्धालुओं के मौत होने की पुष्टि हुई है। चिंता की बात यह है कि आपदा में करीब 40 तीर्थ यात्रियों के लापता होने की सूचना है। सीएम भूपेश बघेल ने पवित्र अमरनाथ गुफा में आपदा के बाद फंसे तीर्थ यात्रियों की कुशलता की कामना की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें