Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chit fund company director arrested Cheated from 800 people of Chhattisgarh Accused of cheating of crores in Raipur Jashpur and Janjgir districts

छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी खोलकर 800 लोगों से करोड़ों की ठगी, गुरुकृपा इंफ्रा रियल्टी इंडिया का डायरेक्टर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी के निदेशक दिलीप देवांगन को जशपुर पुलिस ने राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों...

Sandeep Diwan लाइव हिन्दुस्तान , रायपुरSat, 19 Feb 2022 01:39 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी के निदेशक दिलीप देवांगन को जशपुर पुलिस ने राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गुरुकृपा इंफ्रा रियल्टी इंडिया लिमिटेड के नाम से चिटफंड कंपनी खोलकर रायपुर, जशपुर, जांजगीर-चांपा जिले में करीब 800 लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए। कंपनी के 4 डायरेक्टर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और जशपुर जेल में बंद हैं। 

जशपुर जिले के पत्थलगांव एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि गुरुकृपा इंफ्रा रियल्टी इंडिया लिमिटेड के नाम से संचालित चिटफंड कंपनी के विरुद्ध कुमकेला निवासी देवकुमार सहित सैकड़ों लोगों ने पत्थलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कंपनी के लुभावने वायदों में उलझ कर अनेक लोगों ने अपने करोड़ों रुपये जमा कराए थे, लेकिन निवेशकों की राशि लौटने से पहले ही कार्यालयों पर ताला लगाकर सभी डायरेक्टर फरार हो गए थे। पत्थलगांव क्षेत्र में इस चिटफंड कंपनी द्वारा सैकड़ों लोगों से 2 करोड़ 55 लाख रुपये की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज हैं। दिलीप की गिरफ्तारी के साथ ही पत्थलगांव पुलिस ने कंपनी के सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के रायपुर में छिपे होने की सूचना पर टीम भेजकर गिरफ्तारी की गई। आरोपी दिलीप देवांगन (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 

तीन साल से फरार आरोपी को रायपुर में दबोचा 
पत्थलगांव थाना प्रभारी नंदनलाल राठिया ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर गुरूप्रीत सिंह (41 वर्ष), विरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्ट (35 वर्ष), अविनाश चंद्रवंशी (46 वर्ष) एलिशामा सोना (39 वर्ष) को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपी अभी जशपुर जेल में बंद हैं। 25 सितंबर 2019 को अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी दिलीप कुमार देवांगन फरार था। आरोपी के रायपुर में छिपे होने की मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस ने तीन दिनों की मेहनत के बाद आरोपी को दबोच लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों पर पत्थलगांव थाने में केस दर्ज है। आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें