Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh government extended the school holidays a step taken in view of the heat know when the schools will open now

छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां, गर्मी को देखते हुए उठाया गया कदम, जानें अब कब से खुलेंगे स्कूल

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गर्मी की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। अब नए आदेश के अनुसार प्रदेश में 25 जून से स्कूल खुलेंगे। 

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरMon, 17 June 2024 10:11 AM
share Share

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है। सरकार ने रविवार की रात आदेश जारी करते हुए प्रदेश में स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को 25 जून तक बढ़ा दिया है। अब नए आदेश के अनुसार 26 जून से स्कूलों के दरवाजे खुलेंगे। 

पहले 18 जून से खुलने थे स्कूल

बतादें कि छत्तीसगढ़ में पहले स्कूल 18 जून से खुलने वाले थे। जिसे लेकर स्कूलों में तैयारियां भी होने लगी‌ थी। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग के आदेश के‌ अनुसार पहले स्कूलों की छुट्टियां 15 जून को समाप्त हो चुकी थी। 16 जून को रविवार और 17 जून को ईद होने के कारण यह दो दिन की अतिरिक्त छुट्टी थी। 18 जून यानी मंगलवार से छत्तीसगढ़ में स्कूल एक बार फिर संचालित होने वाले थे। इस बीच राज्य सरकार और शिक्षा विभाग ने आदेश करते हुए स्कूल की छुट्टियों को 25 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें