छत्तीसगढ़ में बचा हुआ खाना खाने से 40 लोग बीमार, चिकित्सक बोले- फूड प्वाइजनिंग के लक्षण मिले
Chhattisgarh News: खाना खाने के करीब 2-3 घंटे के बाद 40 लोगों की तबीयत खराब होने लगी। इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इन सभी ने बेचैनी और फूड प्वाइजनिंग जैसी लक्षणों की शिकायत की थी।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बचा हुए भोजन खाने से 40 लोग बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मामला सुरजपुर जिले का है। सभी बीमार लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। अधिकारियों का दावा है कि सभी लोगों की स्थिति अब खतरे से बाहर है।
सुरजपुर के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (सीएमएचओ), डॉक्टर आरएस सिंह ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि 40 ग्रामीणों में फूड प्वाइजनिंग जैसे लक्षण मिले हैं। इन सभी ने विषुणपुर गांव में रविवार की सुबह खाना खाया था। यह खाना शनिवार को एक दशगात्र (किसी की मौत के 10 दिन बीतने पर की जाने वाली रस्म) के लिए बनाया गया था। जो खाना बच गया था उसे ही इन लोगों ने रविवार को खाया। यहां एक युवक का दशगात्र था।
खाना खाने के करीब 2-3 घंटे के बाद 40 लोगों की तबीयत खराब होने लगी। इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इन सभी ने बेचैनी और फूड प्वाइजनिंग जैसी लक्षणों की शिकायत की थी। जिसके बाद इन सभी को जिला अस्पताल लाया गया था। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फूड प्वाइजनिंग की असली वजह क्या थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।