Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़CBI will now start investigation in CGPSC scam case Chhattisgarh government issued notification

CGPSC घोटाला मामले की जांच अब शुरू करेगी CBI, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की अधिसूचना

छत्तीसगढ़ में लोक सेवा आयोग घोटाले मामले को लेकर अब राज्य की जांच एजेंसियों के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई अब खोजबीन करने का काम करेगी। सीजीपीएससी मामले की जांच सीबीआई से करने की अधिसूचना......

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरWed, 6 March 2024 01:43 PM
share Share

छत्तीसगढ़ में चर्चित सीजीपीएससी घोटाले मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में हुए घोटाले की जांच को लेकर अब राज्य सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसी, सीबीआई को इस पूरे मामले की जांच करने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब राज्य सरकार की एजेंसियों के साथ केंद्र सरकार की एजेंसी भी सीजीपीएससी घोटाले मामले की जांच करेगी।

बतादें कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने सीजीपीएससी मामले को लेकर CBI को जांच करने का आदेश जारी कर दिया है। अब सीबीआई पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में पीएससी पर हुई गड़बड़ी की जांच करेगी। इस मामले में पहले ही राज्य‌ की जांच ऐजेंसी एसीबी में पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के ऊपर FIR दर्ज की जा चुकी है।

बता दे कि छत्तीसगढ़ में पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भर्ती के नाम पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी। जिसमें तत्कालीन लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर उनके कई रिश्तेदारों, अफसरों के करीबियों, नेताओं के बच्चों को नौकरी देने का आरोप लगा था। आरोप लगने के बाद यह मुद्दा विधानसभा में भी जमकर गूंजा था। उस वक्त विपक्ष में बैठी भाजपा ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की बात कही थी। विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद अब भाजपा ने सीजीपीएससी मामले को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें