छत्तीसगढ़ में CGPSC की नौकरी का खुला पिटारा, पुलिस विभाग में जाने वालों के लिए भी 6000 पद
छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी की तैयारी करने वाले और नौकरी की तलाश में इंतजार करने वाले युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2024 के तहत भर्ती निकाल दी है।वही छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में भर्ती निकाली है।
नए साल की शुरुआत होने वाली है और इसके साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने भर्ती प्रक्रिया का ऐलान कर दिया है राज्य सेवा परीक्षा 2024 के अंतर्गत प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर और अन्य 242 पदों पर भर्ती निकाल दी गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने भी 5967 पदों पर भर्ती निकली है।
सीजीपीएससी के तहत 242 पदों पर डिप्टी कलेक्टर और अन्य पदों में भर्ती की जाएगी। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर इच्छुक व्यक्ति 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में ऐसे लोग जो छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक हैं उनसे जीरो शुल्क लिया जाएगा। यानी की राज्य के नागरिकों के लिए परीक्षा फीस फ्री कर दी गई है। इसके साथ ही अन्य राज्य के नागरिकों से परीक्षा शुल्क के तौर पर केवल 400 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर लिया जाएगा। इस परीक्षा में आयु सीमा की अगर बात करें तो 18 से 35 वर्ष के बीच की उम्र वाले आवेदक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आयु सीमा में विभागों द्वारा निर्धारित जो मापदंड है उसके अनुसार छूट दी जाएगी। अगर योग्यताओं को लेकर बात करें तो इस परीक्षा में आवेदन करने वाले लोगों के लिए स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। सीजीपीएससी की प्री एग्जाम परीक्षा यानी कि प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी साल 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही मेंस यानी मुख्य परीक्षा 16 जून 2024 को होगी।
डिप्टी कलेक्टर पद सहित 242 पदों पर भर्ती
सीजीपीएससी के द्वारा 242 पदों पर भर्ती निकल गई है जिसमें डिप्टी कलेक्टर के 8 पद, वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, खाद्य अधिकारी और सहायक संचालक के 3 पद, जिला आबकारी अधिकारी के 11 पद, सहायक संचालक के 6 पद, इसके साथ ही जिला पंजीयन के 1, सहायक आयुक्त और अधीक्षक जिला जेल के 6-6 पद, सहायक संचालक के 10 और सहायक पंजीयन के 14 पद, जिला सेनानी के 11, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के 10, परियोजना अधिकारी के पद 7, अधीनस्थ लेखक सेवा अधिकारी के 23 और नायब तहसीलदार के 42 पद, राज्य निरीक्षक के 34 पद और निरीक्षक के 44 पदों पर भर्तियां निकाली गई है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में भी बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल के लिए कल 5967 पदों पर भर्ती करने की जानकारी दी गई है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति 15 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसमें जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपए एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के 125 रुपए का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। 5967 पदों पर निकाली गई भर्ती में ट्रेडमैन, वाहन चालक और कांस्टेबल के पद शामिल हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है नियम के अनुसार अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष तक होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता कि अगर बात करें तो जो भी अभ्यर्थी आवेदन करेंगे उन्हें दसवीं और बारहवीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।