Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Big decision of the state government regarding CGPSC exam exam will be on the lines of UPSC

CGPSC की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार का बड़ा फैसला, UPSC की तर्ज पर होगा एग्जाम

छत्तीसगढ़ सरकार ने अब UPSC की तर्ज‌ पर CGPSC की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। इसे लेकर राज्य सरकार की तरफ से घोषणा भी कर दी गई है। प्रदेश सरकार‌ इसे मोदी की गारंटी का एक और वादा पूरा होना बता रही..

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरWed, 13 March 2024 04:12 PM
share Share

छत्तीसगढ़ सरकार ने सीजीपीएससी के एग्जाम पैटर्न में बदलाव करने की घोषणा की है। इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाया जा सकेगा। जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने आयोग का गठन कर दिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार जोशी को आयोग का अध्यक्ष बना दिया है। 

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए आयोग का गठन करने के साथ ही संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार जोशी को अध्यक्ष बनने के साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर करने की बात साफ कर दी है। इसके साथ ही आदेश में कहा गया की परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के साथ-साथ विभिन्न विभागों के लिए परीक्षा आयोजित करने का वार्षिक कैलेंडर भी आगामी दिनों में बनाया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षार्थियों में आयोग के प्रति विश्वसनीयता किस तरह से बनाई जाए उसके लिए सुझाव कमेटी तैयार की जाएगी।

सीएम ने कहा- बच्चों के भरोसे पर खरे उतरेंगे हम

सीजीपीएससी के एग्जाम के पैटर्न में बदलाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जानकारी देते हुए लिखा कि मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है। प्रदेश में यूपीएससी की तर्ज पर सीजीपीएससी की परीक्षाएं कराने के लिए आयोग का गठन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का यह उद्देश्य है कि सीजीपीएससी की परीक्षा व्यवस्था पर छात्रों के डिगे हुए विश्वास को हम एक बार फिर से बहाल करेंगे यह मेरा बच्चों से वादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें