Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Bhupesh taunts BJP on Labor Day BJP does not want to give respect to laborers and farmers government will not celebrate Bore Basi Day

मजदूर दिवस पर भूपेश का भाजपा पर तंज, बीजेपी नहीं देना चाहती मजदूरों और किसानों को सम्मान, सरकार नहीं मनाएगी बोरे बासी दिवस

मजदूर दिवस पर छत्तीसगढ़ में आज 1 मई को प्रदेश में बोरे बासी दिवस के रूप में मनाया जाता था। जिस पर पूर्व सीएम बघेल ने सरकार पर बोरे बासी दिवस न मनाने पर आरोप लगाते हुए इसे मजदूरों और किसानों....

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरWed, 1 May 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on

आज 1 मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दिन छत्तीसगढ़ में पूर्व की कांग्रेस सरकार बोरे बासी दिवस के रूप में मनाती थी। प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद इसे नहीं मानाने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा है। पूर्व सीएम बघेल ने सरकार के बोरे बासी दिवस न मनाने को प्रदेश के मजदूर और किसानों का अपमान बताया है। सीएम ने कहा कि भाजपा प्रदेश के दिखावा कर रही है, यह श्रमिकों का कभी भी सम्मान नहीं कर सकते हैं। 

बतदें कि प्रदेश में भाजपा की सरकार के आते ही कांग्रेस के द्वारा चलाई जाने अन्य योजनाओं के साथ बोरे बासी योजना को भी बंद कर दिया गया है। बोरे बासी योजना को लेकर पूर्व सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार पर जमकर हमला बोला है। बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में बोरे बासी की परंपरा है। यह किसान मजदूर का भोजन है। इन सभी को सम्मान देने के लिए हमारी सरकार ने बोरे बासी योजना लेकर आई थी। बघेल ने कहा कि भाजपा मजदूरों का सम्मान भले ही न करे लेकिन कांग्रेस बोरे बासी दिवस मनाएगी। 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोरे बासी दिवस को लेकर कहा कि कोई बोरे बासी खाए या न खाए मैं बोरे बासी खाउंगा। हमने इसे किसानों और मजदूरों के सम्मान में शुरू किया था। बघेल ने कहा कि हमारे बोरे बासी खाएगें और सोशल मीडिया में इसकी तस्वीर पोस्ट करेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें