Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Before the counting of votes the candidate from Rajnandgaon Lok Sabha seat of Chhattisgarh died he was the youngest candidate

मतगणना से पहले हुई छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी की मौत, सबसे कम उम्र का था उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी का निधन हो गया है बताया जा रहा है कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से सबसे कम उम्र का उम्मीदवार....

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSat, 1 June 2024 05:38 PM
share Share

लोकसभा चुवान 2024 के रिजल्ट से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से  प्रत्याशी की मौत हो गई है। बताया‌ जा रहा है कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से सबसे कम उम्र के प्रत्याशी रहे विनायक धामगाये का शुक्रवार की रात निधन हो गया। राजनांदगांव में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गजों के बीच विनायक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। 

जानकारी के मुताबिक विनायक धामगाये बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा था। जहां उपचार के दौरान कल देर रात उनका निधन हो गया है। 

बताया जा रहा है कि विनायक सिर्फ 25 साल के थे और कानून की स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे। बताया जा रहे की विनायक डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम बधियाटोला के रहने वाले थे। राजनांदगांव लोकसभा सीट से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से विनायक सबसे कम उम्र के थे। 

बतादे कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चुनाव के मैदान में है। भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी से चुनाव के मैदान में उतरे तो वही भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद संतोष पांडे को चुनाव के मैदान में उतारा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें