Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Bear seen in North Pole found in Koriya Chhattisgarh villagers took it home in their lap

उत्तरी ध्रुव में दिखाई देने वाला भालू मिला छत्तीसगढ़ के कोरिया में, ग्रामीण गोद में उठा लाए घर

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे दो नन्हे भालू मिले हैं। जिनमें से एक बेहद ही दुर्लभ बताया जा रहा है। दो नन्हे भालू में से एक सफेद है जिसे रायपुर जंगल सफारी भेज दिया गया है।

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरFri, 29 Dec 2023 01:34 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दो भालू के सावन मिले हैं जिसमें से एक भालू दुर्लभ बताया जा रहा है। दुर्लभ इसलिए है क्योंकि दूसरा भालू का रंग सफेद है और सफेद भालू अक्सर उत्तरी ध्रुव में पाए जाते हैं। छत्तीसगढ़ के कोरिया में दोनों भालू के शावक मिलने से सभी हैरान है। ग्रामीणों को यह दोनों जंगल में मिले थे जिन्हें उठाकर ग्रामीण गांव ले आए। 

लगातार हसदेव के जंगलों की कटाई चल रही है अब जंगली जानवर जंगल छोड़कर भागने लगे हैं। यही वजह है कि जंगल काटने से जानवर ग्रामीण इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं। कोरिया वन मंडल के चिरमिरी परिक्षेत्र के ग्राम बहालपुर में ग्रामीणों को दो नन्हे भालू का शावक मिले हैं। जिनमें से एक बेहद ही दुर्लभ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक सफेद भालू है तो दूसरा कला।‌ सफेद भालू को लेकर माना जाता है कि यह भालू उत्तरी ध्रुव में पाए जाते हैं।‌ चिरमिरी में सफेद भालू मिलने से सभी हैरान है। सफेद भालू को देखने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया है जिसके बाद वन विभाग को सफेद भालू मिलने की सूचना दी गई इसके बाद वन विभाग अमला फौरन पहुंचा।

बताया जा रहा है कि सफेद भालू का शावक मिलने पर बिना देरी करते हुए वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई। विभाग के कर्मचारी अधिकारी सफेद भालू को देखने पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने वन विभाग को दोनों नन्हे शावक को सौंप दिया। जिसके बाद फॉरेन विभाग के अधिकारी दोनों को वेटरिनरी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया बताया जा रहा है कि दोनों ही बेहद स्वस्थ हैं। इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी रेंजर एस सिंह ने बताया कि दोनों शावकों को रायपुर जंगल सफारी भेज दिया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें