कवर्धा पहुंच कर मृतक गौ सेवक साधाराम के घर जमीन पर बैठ गए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कही ये बड़ी बात
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में अपनी कथाएं कर रहे हैं। इस बीच वह कवर्धा जिला में कथा करने के उपरांत मृतक गौ सेवक साधाराम के घर पहुंचे। जहां जमीन में बैठकर मृतक...
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का तीन दिवसीय कथा वाचन हुआ, उसके बाद वह कवर्धा जिले में 30 जनवरी तक कथा वाचन करने पहुंचे हुए हैं। इस दौरान 28 जनवरी की शाम कथा संपन्न करने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मृतक गौ सेवक साधाराम के घर पहुंच गए। जहां वह जमीन में बैठकर मृतक के बेटे और उसकी पत्नी से घटना के बारे में चर्चा करने लगे।
बता दे कि बीते 21 जनवरी को कवर्धा जिले में साधाराम की कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद मामला बेहद ही गर्म रहा, ग्रामीण और स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से मुख्य आरोपी अयाज खान के घर प्रशासन का बुलडोजर चला। वही परिवार अब आरोपियों की फांसी की मांग कर रहा है।
रविवार की रात बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कवर्धा में कथा वाचन के बाद मृतक गौ सेवक के घर पहुंच गए। जहां उसके बेटे और पत्नी के साथ जमीन पर बैठकर इस पूरी घटना के बारे में जानकारी ली है। इसके साथ ही पंडित शास्त्री ने 5 लाख रुपए का चेक देते हुए आर्थिक सहायता भी की है। शास्त्री ने कहा कि वह अपने सभी समर्थकों और हमारी कथा को सुनाने आए सभी लोगों से साधाराम के परिवार के लोगों के लिए जो हो सकता है वह आर्थिक मदद करने की गुजारिश करेंगे। इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कवर्धा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां पूजा अर्चना की है। आगामी 30 जनवरी तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कवर्धा जिले में होनी है, जिसको सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग कवर्धा पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।