Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़After Nitish now Girish Talreja has been arrested by ED in Mahadev betting case interrogation will be done in Raipur

महादेव सट्टा मामले में नीतीश के बाद अब गिरीश तलरेजा को ईडी ने किया गिरफ्तार, रायपुर में होगी पूछताछ

महादेव सट्टा मामले को लेकर ईडी ने भोपाल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है आरोपी को बहुत जल्द रायपुर ईडी को सौपा जा सकता है। रायपुर में ईडी की टीम सट्टा मामले को लेकर उससे पूछताछ करेगी।

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरFri, 1 March 2024 07:02 PM
share Share

छत्तीसगढ़ से जुड़े महादेव सट्टा मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सट्टा मामले में ईडी ने भोपाल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ईडी ने महादेव सट्टा ऐप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा को अपने गिरफ्त में ले लिया है। जिसे बहुत जल्द रायपुर ईडी की टीम को सौप दिया जाएगा, रायपुर में ईडी आरोपी से पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि, रायपुर ईडी को महादेव सट्टा ऐप मामले की जांच के दौरान गिरीश तलरेजा और रतनलाल जैन के शुभम सोनी के साथ करोड़ों रुपयों का ट्रांसजेक्शन मिला था। वहीं इसी मामले में आरोपी रतनलाल जैन को अब ईडी तलाश कर रही है। 

बतादें कि बीते दिनों ईडी की टीम ने महादेव सट्टा मामले को लेकर आरोपी नीतीश दीवीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। नीतीश दीवान से ईडी ने लंबे समय पूछताछ करने के बाद उससे कई अहम जानकारी मिली है। पूछताछ के बाद ईडी ने उसे वापस रायपुर कोर्ट में पेश किया जहा कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

खबरें यह हैं कि महादेव मामले में पूछताछ करने के बाद ईडी को कई सबूत मिले है। जिसके बाद ईडी ने कई राज्यों में छापा मारा है। इस छापे के बाद ईडी ने 580 करोड़ की संपत्ती को फ्रीज करने का काम भी किया है। वहीं नीतीश दीवान को लेकर  अधिकारीयों ने जानकारी देते हुए बताया कि, 8 दिन की ईडी रिमांड में आरोपी नीतीश ने कई अहम जानकारी दी है। उसने सौरभ और रवि समेत उसके बड़े भाई और पूरे ऐप से हुई इनकम के बारे में कई राज खोले हैं। इसके साथ ही ईडी की बुधवार की रेड में कई अहम जानकारी सामने आई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें