महुआ बीनने गई महिला पर सुअर ने किया हमला, पानी की तलाश में जानवर ने महिला को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ के जंगलों में अब जंगली जानवार का आतंक तेज हो गया है। जंगल में महुआ बीनने के लिए गई वृद्ध महिला को सुअर ने हमला करके मार डाला है।
जैसै-जैसे गर्मी का मौसम शुरू होने लगा है वसे ही पानी की तलाश में जंगली जानवर गांव और रिहायशी इलाकों के तरफ बढ़ने लगे हैं। पानी की तलाश में जशपुर वन मंडल में भटक रहा वनप्राणी कोटरी के कुए में कुछ दिन मौत का मामला आया था तो वहीं बगीचा के जंगलों में पानी की तलाश में जंगली सुअर के हमले से एक बुजर्ग महिला की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद जंगल में महुआ बीनने लकड़ी लाने जाने वाले लोग घबराए हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के बगीचा में इन दिनों जंगली सुअर का आतंग फैला हुआ है। वहीं इन दिनों बादलखोल अभ्यारण्य, बगीचा और पत्थलगांव के जंगलों में वन्य प्राणियों को जगह-जगह पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से इन इलाकों के वन्य प्राणी रिहायशाी इलाकों की ओर पहुंचने लगे हैं। यही वजह है कि जंगली जानवरों के हमले का खतरा अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।
बताया जा रहा है कि बगीचा वन्य परिक्षेत्र में आज मरोल जंगल के समीप एक वृद्धा अन्य महिलाओं के साथ महुआ बिन रही थी। इस दौरान अचानक जंगली सुअर ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया है। इससे गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद बगीचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर लिया है। वहीं बगीचा वन अधिकारी ने मृतक के परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।