Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़A Madhya Pradesh jawan posted on election duty in Chhattisgarh committed suicide by shooting himself investigation underway

छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी पर तैनात मध्यप्रदेश के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,जांच जारी

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। हलांकि मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरFri, 26 April 2024 03:19 PM
share Share

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान छत्तीसगढ़ में एक जवान ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाला यह जवान मध्यप्रदेश का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गरियाबंद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां आम चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान हो रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे पीपरछेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर गांव के एक सरकारी स्कूल में हुई, जहां चुनाव ड्यूटी के लिए सुरक्षाकर्मी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि प्रधान आरक्षक जियालाल पवार ने कथित तौर पर वहां एक कमरे में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।

अधिकारियों ने बताया कि पवार रिजर्व टीम में थे और उन्हें मतदान ड्यूटी के लिए तैनात नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि पवार मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल के 34 वीं बटालियन में थे। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें