Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़2 killed in lightning strike in Surajpur 4 people got serious hospitalized police are investigating

सूरजपुर में बारिश से बचने दुकान में रुके लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 युवकों की मौत, 4 लोग हो गए बेहोश

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बारिश से बचने दुकान में रुके लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। लोहे के टेबल में बैठे 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि दुकानदार सहित 4 अन्य लोग झटका लगने से बेहोश हो गए।

Sandeep Diwan लाइव हिन्दुस्तान, अंबिकापुरTue, 20 Sep 2022 08:37 AM
share Share

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोमवार की देर शाम बारिश से बचने दुकान में रुके लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। लोहे के टेबल में बैठे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुकानदार सहित 4 अन्य लोग झटका लगने से बेहोश हो गए। दोनों मृत युवकों के शवों को ग्रामीणों ने जीवित हो जाने की उम्मीद में गोबर से लपेट दिया था। हालांकि इस अंधविश्वास का कोई लाभ नहीं हुआ। गाज गिरने से झुलसे 4 लोगों में 3 को प्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद देर रात सभी को छुट्टी दे दी गई है। एक का उपचार किया जा रहा है।

प्रतापपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के ग्राम करकेपा निवासी नंदलाल पैकरा और संजय यादव दोनों युवक सोमवार को बाइक से सूरजपुर जिले के प्रतापपुर बाजार आए थे। वहां से शाम को वापस घर लौटने के दौरान तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। दोनों ग्राम खजुरी में पेड़ के नीचे स्थित दुकान में रुक गए। दोनों लोहे के टेबल पर बैठे थे। इसी दुकान में बारिश से बचने अन्य 3 लोग भी थोड़ी-थोड़ी दूरी पर खड़े थे। दुकान संचालक रामरतन पैकरा भी वहीं मौजूद था। इसी दौरान तेज गरज-चमक के साथ दुकान पर आकाशीय बिजली (गाज) गिर गई। गाज की चपेट में आने से लोहे के टेबल-कुर्सी पर बैठे नंदलाल पैकरा और संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं झटका लगने से दुकान संचालक रामरतन पैकरा और 3 अन्य लोग भी बेहोश को गए।

जिंदा करने शवों को गोबर से लपेटा
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत संजय यादव और नंदलाल के शवों को देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अंधविश्वास में पड़कर उनके शरीर पर गोबर भी लगाया था। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मानते हैं कि आकाशीय बिजली (गाज) के पीड़ितों को गोबर लपेटने से वे ठीक हो जाते हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं होता। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पीएम के लिए मरच्युरी भिजवाया है।

घायलों का किया गया उपचार
गाज गिरने की जानकारी मिलने पर प्रतापपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायलों में 3 की स्थिति बिल्कुल सामान्य होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। एक अन्य घायल रामरतन का अस्पताल में इलाज जारी है। गाज की चपेट में आकर वह झुलस गया है। सरगुजा संभाग में गाज गिरने की अधिक घटनाएं होती है। (रिपोर्ट: मनोज कुमार)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें