Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Soldiers surrounded thirty to fourty Naxalites in Chhattisgarh Encounter continues amid heavy firing

छत्तीसगढ़ में जवानों ने 30-40 नक्सलियों को घेरा; भीषण गोलीबारी के बीच मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने करीब 30-40 नक्सलियों को घेर लिया है। दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही है।

Ratan Gupta वार्ता, सुकमाTue, 24 Sep 2024 01:38 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। मौके पर 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ सुकमा जिला के चिंतलनार थाना के अन्तर्गत करकनगुड़ा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में हो रही है।जिला पुलिस बल के साथ ही डीआईजी बस्तर फाईटर एवं 206 वाहिनी कोबरा की ओर से संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।

भीषण गोलीबारी के बीच मुठेभेड़ जारी

करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम एवं जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30-40 नक्सलियों के होने की सूचना मिली है। इसके बाद से सुरक्षा बलों की टीमें हरकत में आईं और इस मुठभेड़ को अंजाम दिया जा रहा है। सुकमा पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा की बटालियन नंबर-1 के साथ मुठभेड़ हो रही है। सुबह से ही दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। फिलहाल हमारे सभी जवान सुरक्षित हैं। जवानों के लौटने पर स्थिति को और बेहतर ढंग से बताया जा सकता है।

कल तीन नक्सली हुए थे ढेर

नारायणपुर में सोमवार शाम जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया था। वहीं अब सुकमा में नक्सलियों के सबसे मज़बूत माने जाने वाले बटालियन नम्बर 01 के इलाक़े में जवानों की ज़बरदस्त मुठभेड़ चल रही है। सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के कर्कनगुड़ा के इलाक़े में चिंतावागु नदी के तट पर यह मुठभेड़ जारी है। मौक़े पर डीआरजी सीआरपीएफ़ व कोबरा की 206 बटालियन के जवान मौजूद हैं। दोनों ओर से ज़बरदस्त मुठभेड़ जारी है।

देशी बैरल ग्रेनेड लॉन्चर दाग रहे नक्सली

सुकमा के कर्कनगुड़ा इलाक़े में जहां जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है वहाँ पर बड़ी नदी चिंतावागु नदी है और नदी के इस पार जवान तो नदी के उस पार नक्सली मौजूद हैं। नक्सलियो द्वारा जवानों पर उस पार से देशी बैरल ग्रेनेड लॉन्चर दागे जा रहे हैं तो इस पार से जवान आधुनिक हथियारों से मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। अभी तक सभी जवान सुरक्षित हैं और फ़ायरिंग लगातार जारी है।

मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, नदी के तेज बहाव में बहे

मुठभेड़ के बीच अधिकारियों ने बताया दो नक्सली जवानों की गोलियों से घायल हुए और नदी में गिर गए चिंतावागू नदी का बहाव काफ़ी तेज होने एवं लगातार नक्सलियों की ओर जारी फ़ायरिंग की वजह से नक्सलियों तक जवान नहीं पहुँच पाए और घायल अवस्था में नक्सली नदी में बहते हुए देखे गए है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर दो नक्सलियों के मारे जाने का दावा भी किया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें