Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Six dead, one injured as SUV falls into pond in Chhattisgarh Balrampur

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, तालाब में SUV गिरने से महिला व बच्ची समेत 6 लोगों की मौत

  • पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक बालिका शामिल है। घायल वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन को जेसीबी मशीन की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया है।

Sourabh Jain भाषा, बलरामपुर, छत्तीसगढ़Sat, 2 Nov 2024 11:59 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शनिवार रात को हुई एक भीषण दुर्घटना में एक SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन) अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी, जिससे उसमें सवार एक महिला व बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूढ़ा बगीचा मुख्य मार्ग पर स्थित लडुआ मोड़ पर शनिवार रात लगभग 8:30 बजे एक स्कॉर्पियो वाहन के तालाब में गिरने से उसमें सवार एक महिला और एक बालिका समेत छह लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब बलरामपुर जिले के लरिमा गांव के निवासी वाहन में सवार होकर पड़ोसी सूरजपुर जिला जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसयूवी जब लडुआ मोड़ के करीब पहुंची तब वह अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस ने घायल वाहन चालक को बचा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक बालिका शामिल है। मृतकों की पहचान चंद्रावती , कृति, संजय मुंडा , उदयनाथ , मंगल दास, भूपेंद्र रूप में हुई है। घायल वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन को जेसीबी मशीन की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें