Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Robbery took place in Raipur during polling, miscreants in military dress entered the house and looted 60 lakh rupees

रायपुर में मतदान के बीच हुई डकैती, मिलिट्री ड्रेस में आए बदमाशों ने घर में घुसकर ऐसे लूटे 60 लाख

  • हल्ला मचाने पर घर को बम से उड़ाने की धमकी भी दे रहे थे। बदमाशों ने परिवार को दहशत में डालने के बाद घर में रखे 60 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरTue, 11 Feb 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
रायपुर में मतदान के बीच हुई डकैती, मिलिट्री ड्रेस में आए बदमाशों ने घर में घुसकर ऐसे लूटे 60 लाख

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम चुनाव के बीच बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अनुपम नगर में चार नकाबपोश बदमाशों ने 60 लाख रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों ने पहले परिवार को बंधक बनाया और फिर जबरदस्ती पैसे लूटकर रफूचक्कर हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के अफसर पहुंचे हैं। यह मकान प्रेमा वेलु का है। घटना के वक्त घर में प्रेमा, रजनी और मनहरान वेलु थे।

घर में घुसकर ऐसे लूटे 60 लाख

जानकारी के मुताबिक खम्हारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई है। पीड़ित वनोहरण वेणु ने बताया कि अपनी जमीन बेचकर 60 लाख रुपये नकद घर पर रखे थे। चार डकैत मिलिट्री का ड्रेस पहनकर घर में जबरदस्ती घुस आए। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले उन्होंने पिस्टल तान दी। परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। पिस्टल कनपट्टी पर टिका दी। हल्ला मचाने पर घर को बम से उड़ाने की धमकी भी दे रहे थे। बदमाशों ने परिवार को दहशत में डालने के बाद घर में रखे 60 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए।

शहर में नाकेबंदी, जिलों के बॉर्डर पर जांच

एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि डकैती की सूचना मिली है। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। डॉग स्कॉड की भी मदद ली जा रही है। शहर और जिलों के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने घर में मौजूद सदस्यों में से दो महिलाओं और एक पुरुष को पहले बंधक बनाया। उन्हें बांधकर उनकी निशानदेही पर लूट की घटना को अंजाम दिया और नकदी रकम लेकर फरार हो गए। बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें