Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़religion change in chhattisgarh 7 people in police custody

छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन कराने का खेल, प्रार्थना सभा से पकड़े गए 3 महिला और 4 पुरुष

छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। एक घर में प्रार्थना सभा का आयोजन कर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के लोगों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस संबंध में 3 महिलाओं समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, रायगढ़Sun, 3 Nov 2024 05:30 PM
share Share

छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। एक घर में प्रार्थना सभा का आयोजन कर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के लोगों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस संबंध में 3 महिलाओं समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रविवार की सुबह मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र के एक घर में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि धर्म परिवर्तन कराने संबंधी मामले की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को लगी और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र के मिट्ठुमुड़ा का है।

रविवार सुबह करीब दस बजे मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र में संतोष चौहान के घर में प्रार्थना सभा चल रही थी। इसकी जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को लगने पर भारी संख्या में हिंदू संगठन के लोग और भाजपा के नेता मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए पुलिस को मामले की शिकायत की।

इसके बाद पुलिस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक घर से चार पुरुष व तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर जूटमिल थाना में पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें