Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़police register case against stand up comedian yash rathi in chhattisgarh

स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में केस दर्ज; क्या हैं आरोप?

छत्तीसगढ़ के आईआईटी भिलाई में पुलिस ने स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यश राठी के खिलाफ जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में BNS की धारा 296 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Krishna Bihari Singh भाषा, दुर्गTue, 19 Nov 2024 03:00 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के आईआईटी भिलाई में अपने शो के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस ने एक स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवंबर को हुए इस शो में छात्र, उनके माता-पिता और संस्थान के प्राध्यापक और अधिकारी मौजूद थे। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कुछ संगठनों और आईआईटी प्रबंधन की ओर से कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ शिकायत करने के बाद सोमवार को जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आईआईटी भिलाई में छात्र परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान राठी की प्रस्तुति की क्लिप सोशल मीडिया पर आई है, जिसमें उन्हें अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया और करणी सेना समेत कुछ संगठनों ने इस संबंध में आईआईटी प्रबंधन, प्रशासन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

बाद में आईआईटी प्रबंधन ने भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने बताया कि अपने शो के दौरान जब राठी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू किया तब प्रबंधन ने उन्हें रोका और मंच से नीचे उतरने के लिए कहा।

प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने बताया कि संस्थान के वार्षिक उत्सव के दौरान स्टैंडअप कॉमेडी का आयोजन पहले भी किया जाता रहा है, लेकिन कलाकारों ने कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। जब राठी ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया तो हम हैरान रह गए। अब प्रबंधन ने फैसला किया है कि संस्थान में कभी भी स्टैंडअप कॉमेडी का आयोजन नहीं किया जाएगा। प्रबंधन ने राठी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें