रायपुर में बड़ा हादसा; निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 6 घायल
- रायपुर में एक निर्माणाधीन इमारत में लगी सेंटरिंग फ्रेम गिरने की वजह से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य मजदूर घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन इमारत में लगी सेंटरिंग फ्रेम गिरने की वजह से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य मजदूर घायल हो गए।
यह हादसा शहर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित वीआईपी रोड पर निमार्णाधीन बहुमंजिला इमारत में हुआ। जिसमें कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक दो मजदूरों की मौत की खबर है, वहीं 6 मजदूर घायल हुए हैं। जिन्हें घटनास्थल से निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि इलाके में तीन मंजिला इमारत का काम चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के VIP रोड स्थित निर्माणाधीन रेसिडेंशल कॉम्प्लेक्स की सेंटरिंग गिरने से करीब 8 मजदूर दब गए, जिन्हें बाहर निकाला गया। इनमें से 2 की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हैं। जानकारी के अनुसार इन सभी को कमल विहार के VY और तेलीबांधा इलाके के V केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
रिपोर्ट संदीप दीवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।