Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़naxalite killed in chhattisgarh was carrying reward of rs 40 lakh dangerous weapons also recovered

छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सली 40 लाख रुपए के इनामी, खतरनाक हथियार भी बरामद

  • छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर की पहाड़ियों पर हुई मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मारे गए नक्सली 40 लाख रुपए के इनामी थे।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जगदलपुर, वार्ताSun, 24 Nov 2024 01:45 PM
share Share

छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर की पहाड़ियों पर हुई मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मारे गए नक्सली 40 लाख रुपए के इनामी थे। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि डीआरजी सुकमा, बस्तर फाइटर्स सुकमा, सीआरपीएफ 50वीं एवं 219वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी एवं नक्सलियों के बीच शुक्रवार की सुबह नौ बजे दंतेशपुरम, भंडारपदर, कोराजगुड़ा के मध्य मुनूरकोण्डा, भंडारपदर पहाड़ी में मुठभेड़ हुई।

खतरनाक हथियार भी बरामद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल एवं आसपास की तलाशी में तीन महिला समेत 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। साथ ही एक एके-47, एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक नौ एमएम पिस्टल समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है। उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि पीएजीए प्लाटून नंबर चार को बड़ा नुकसान हुआ है।

नक्सलियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में खोले गये 80 शिविर

छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा है कि नक्सलियों के आधार क्षेत्रों में खोले गए शिविरों ने बड़ा फर्क डाला है। इस वर्ष 21 सहित गत पांच वर्ष में 80 नए शिविर सीधे नक्सलियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में खोले गए हैं। इनसे नक्सल विरोधी अभियान तेज हुआ है।

उन्होंने कहा कि यहां से गांव में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराकर गांव का विकास भी कर रहे हैं। लंबे समय तक नक्सलियों के प्रभाव में रहे ग्रामीण अब स्वच्छंद जीवन जीने लगे हैं। इससे उनकी मानसिकता में बड़ा परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खोखले सिद्धांत से लोगों का मोह भंग हुआ और लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ा है। इसका असर नक्सल संगठन में होने वाली भर्तियों पर भी दिखा है। बस्तर के आदिवासियों की नई पीढ़ी ने नक्सलियों के लिए बंदूक उठाने से मना कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें