छत्तीसगढ़ में सनी लियोन और जॉनी सिन्स! महतारी वंदन योजना की एक लाभार्थी की खूब चर्चा
- छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना में सनी लियोन और जॉनी सिन्स का नाम आने से यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। छ्त्तीसगढ़ के साथ ही पूरे देश में इस मामले की चर्चा शुरू हो गई है।
साल 2023 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में महतारी वंदन योजना के वादे ने बड़ी भूमिका निभाई थी। प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद महतारी वंदन योजना एक बार फिर से चर्चा में है। चर्चा की वजह हैं पूर्व में पॉर्न स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन। इनके साथ ही जॉनी सिन्स की भी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल इन दो लोगों का नाम छत्तीसगढ़ सरकार की योजना में लाभार्थी के तौर पर आया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार की महिलाओं के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना में सनी लियोन और जॉनी सिन्स का नाम आया है। दरअसल यह योजना महिलाओं के लिए शुरू की गई है, तो सनी लियोन नाम की महिला के खाते में इस साल मार्च से ही योजना की राशि हर महीने भेजी जा रही है। इस योजना में सनी लियोन और जॉनी सिन्स का नाम आने से यह प्रकरण पूरे छत्तीसगढ़ समेत देशभर में चर्चा का विषय बन गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर हमने चेक किया और पाया कि इस योजना की लाभार्थी महिला का नाम सनी लियोन है, जबकि उसके पति का नाम जॉनी सिन्स के तौर पर दर्ज है। महिला का योजना के लिए पंजीयन क्रमांक MVY006535575 से दर्ज है। यह पंजीनय क्रमांक सब्मिट करने पर पूरी तस्वीर साफ हो जा रही है। डिटेल चेक करने पर महिला लाभार्थी सनी लियोन का पता बस्तर के तालूर में बताया गया है। महिला के xxxxx76531 नंबर के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए भेजे गए हैं।
क्या बोली बीजेपी और कांग्रेस
इस बारे में बीबीसी से बात करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने किसी तरह की अनियमितता से इनकार किया है। चंद्राकर का कहना है कि छत्तीसगढ़ में यह परंपरागत महिला और पुरुष के नाम नहीं हैं, लेकिन यहां धर्मांतरण के कारण किसी महिला का नाम यह हो सकता है। चंद्राकर ने कहा कि इसे किसी अनियमितता की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। इस मामले पर कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में हमने पहले भी कहा था कि योजना को लेकर काफी भ्रष्टाचार चल रहा है और योजना का पैसा भाजपा नेताओं की जेब में जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।