Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़More than 1000 Naxalites 5 days operation Security forces reached the secret place of Naxalites in Chhattisgarh

1000 से ज्यादा नक्सली, 5 दिन ऑपरेशन; नक्सलियों की खुफिया गुफा तक पहुंचे सुरक्षा बल के जवान

भीषण गर्मी के बीच नक्सलियों के एक ठिकाने तक पहुंचने में सुरक्षा बल के जवान कामयाब हो गए। यहां नक्सलियों की मौजूदगी के निशान मिले हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSun, 27 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
1000 से ज्यादा नक्सली, 5 दिन ऑपरेशन; नक्सलियों की खुफिया गुफा तक पहुंचे सुरक्षा बल के जवान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ पिछले 5 दिन से सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। भीषण गर्मी के बीच नक्सलियों के एक ठिकाने तक पहुंचने में सुरक्षा बल के जवान कामयाब हो गए। यहां नक्सलियों की मौजूदगी के निशान मिले हैं। गुफा में पानी की धार भी है। यहां 1000 से ज्यादा नक्सली रह सकते हैं। नक्सलियों ने सुरक्षा बल के पहुंचने से पहले ही अपना ठिकाना बदल लिया है। ऐसी आशंका है कि कुछ नक्सली रात का फायदा उठाकर भाग निकले होंगे। फोर्स का मूवमेंट अभी भी पहाड़ियों के नीचे जारी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस गुफा में आराम से एक हजार से अधिक लोग कई दिनों तक पनाह ले सकते हैं। गुफा के अंदर पानी से लेकर आराम करने लायक भी सुविधा मौजूद है। गुफा के अंदर ही एक बहुत बड़ा मैदान जैसी जगह भी है। गुफा के अंदर नमी होने की वजह से ठंडकता भी है। वीडियो में जवा बात भी कर रहे हैं कि गुफा के अंदर कई दिन नक्सली आराम से रह सकते हैं। गुफा के अंदर से पहाड़ी से बाहर निकलने का रास्ता होने की बातें भी कही जा रही है। सुरक्षा बलों के एक्शन से नक्सली घबराए हुए हैं। दो दिन पहले नक्सलियों ने चिट्ठी जारी कर शांतिवार्ता की बात कही थी।

ऑपरेशन पर 10 हजार से ज्यादा जवान

बता दें कि बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में 5 दिनों से सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह देशभर में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा जवानों ने बड़े कैडर के नक्सली लीडरों समेत 1000 नक्सलियों को पहाड़ी एरिया में घेर रखा है। एंटी नक्सल ऑपरेशन में किसी भी तरह की दिक्कत न आए इसलिए जवानों को हेलीकाफ्टर से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

सेना के हेलीकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी

सेना से 2 एमआई-17 हेलीकॉप्टर से नक्सलियों की निगरानी और फायरिंग भी हो रही है। ड्रोन कैमरे भी आसमान पर उड़ाकर निगरानी की जा रही है। मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें 3 महिला नक्सली के शव समेत हथियार बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। कई बड़े कैडर के नक्सलियों के घिरने की चर्चाएं चल रही है।

(रिपोर्ट - संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें