Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Jagdalpur mayor said Congress councillors makes indecent comments, case registered

जगदलपुर महापौर को देख कांग्रेस पार्षद बोले- 'मस्त साड़ी पहनी हो, गालों की चमक बढ़ रही है', FIR दर्ज

  • जगदलपुर में कांग्रेस पार्षद ने महापौर को देखकर कहा मस्त साड़ी पहनी हो, इससे पहले गालों पर भी टिप्पणी कर चुके थे पार्षद। शिकायत लेकर थाने पहुंच गईं महापौर सफिरा साहू।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, जगदलपुरSun, 15 Sep 2024 10:23 AM
share Share

छत्तीसगढ़ में जगदलपुर नगर पालिक निगम की महापौर सफिरा साहू ने पाषर्द राजेश राय पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। साहू का आरोप है कि राय उन्हें देखकर फब्तियां कसते हैं। सफिरा ने बताया कि राय ने उन्हें देखकर 'मस्त साड़ी पहनी हो' और 'आपके गालों की चमक बढ़ रही है' जैसे कमेंट्स किए। इस मामले में पार्षद के ऊपर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए वे इस बात की शिकायत लेकर थाने पहुंच गईं।

महापौर सफीरा साहू ने इस संबंध में जगदलपुर के बोधघाट थाने में राय के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि, 'दिनांक 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार को समय दोपहर 3.30 बजे मेरे द्वारा नगर निगम कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान मैंने पार्षद श्री सूर्यापानी को फल दिया, जिसको देखकर राजेश राय ने मेरे गालों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसलिए ही आपके गालों की चमक बढ़ रही है। पार्षद राजेश राय के द्वारा मुझ पर अभद्र टिप्पणी की गई।'

महापौर ने आगे बताया, 'वहीं, दिनांक 13 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में सामान्य सभा के दौरान राजेश राय के द्वारा पुनः मुझ पर मेरे द्वारा पहनी हुई साड़ी पर टिप्पणी की गई। उन्होंने कहा कि मस्त साड़ी पहनी हो। उक्त पार्षद द्वारा लगातार मुझ पर व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी करते हुए मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। चूंकि मैं जगदलपुर शहर की महापौर होने के साथ एक महिला भी हूं, इसलिए इस प्रकार के कृत्य से मुझे मानसिक रूप से परेशानी हो रही है। अतः आपसे निवेदन है कि पार्षद राजेश राय के ऊपर मानसिक रूप से प्रताडित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का कष्ट करें।'

उधर, पुलिस ने महापौर की लिखित शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है। इस मामले में गंगानगर वार्ड से कांग्रेस पार्षद राजेश राय का पक्ष फिलहाल सामने नहीं आया है। बता दें कि, कुछ महीने पहले तक सफिरा साहू कांग्रेस पार्टी में ही थीं। लेकिन पार्टी नेताओं के साथ हुई अनबन के बाद इन्होंने इस साल मार्च महीने के आखिरी में पार्टी छोड़ दी थी और CM विष्णुदेव के सामने भाजपा की सदस्यता ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें